रमाकांत के बेटे ने पिता के बीजेपी में जाने को लेकर कही ये बात, सपा को लग सकता है बड़ा झटका

Published : Apr 04, 2022, 03:35 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 03:58 PM IST
रमाकांत के बेटे ने पिता के बीजेपी में जाने को लेकर कही ये बात, सपा को लग सकता है बड़ा झटका

सार

यूपी में जैसै-जैसे गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, कुछ वैसे ही एक बार फिर से यूपी में सियासी पारा भी चढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। सियासत में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव क्या बीजेपी में शामिल होने वाले हैं? ये बात सामने तब आई है। जब उनके बेटे और आजमगढ़ मऊ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कांत यादव ने पिता को लेकर ये बड़ी बात कही है।

आजमगढ़: आपने सुना होगा कि जब भी चुनाव आता है नेताओं के दल बदलने का दौर शूरु हो जाता है। ऐसी ही तस्वीर अभी कुछ दिन पहले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले देखने को मिली थी। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया था। जिसके बाद भाजपा ने अखिलेश यादव के घर में ही सेंधमारी की थी। अब एक बार फिर से यूपी की सियासत में भूचाल आया हुआ है। शिवपाल यादव के अलावा सपा के बाहुबली नेता रमाकांत यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगने लगी है।

अरुणकांत ने पिता को लेकर दिया बयान
यूपी में विधानसभा के बाद अब एमएलसी चुनाव 2022 की सरगर्मी तेज़ होती दिख रही है। आजमगढ़ मऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत यादव ने अपने पिता रमाकांत यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। अरुण कांत ने कहा कि 'रमाकांत यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। रमाकांत यादव बाहुबली नेता कहे जाते हैं और फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक भी हैं'। वहीं जब मीडिया ने सवाल किया कि आपके परिवार के ही दो सदस्य अलग-अलग पार्टियों में है तो अरुण यादव ने फौरन कहा कि "हो सकता है कि कल वो (रमाकांत यादव) भी बीजेपी में शामिल हो जाएं." इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार विधानसभा चुनावों में जातिवाद चरम पर था। जिसका नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ा।

बीजेपी से एमएलसी प्रत्याशी है अरुणकांत
अरुणकांत भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी है और उनके पिता सपा नेता है। अरुणकांत का कहना है कि उनके पिता भाजपा में शामिल हो सकते है। उसका कारण ये भी है कि सपा में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सब कुछ ठीक नही चल रहा है। अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल के बीच रार बढ़ती जा रही है।

सपा कुनबे में बढ़ी रार
विधानसभा चुनाव के बाद सपा में एक बार फिर से अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है। चाचा शिवपाल यादव ने एक बार फिर से बगावती सुर अख्तियार कर लिए है। शिवपाल ने आज अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमें उनका राम मंदिर का प्रेम साफ तौर पर झलक रहा है। इतना ही नही शिवपाल नें कुछ दिन पहले  पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर फॉलो भी किया था। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारो में ये कयास लगाये जाने लगे थे कि क्या शिवपाल यादव भी भाजपा का दामन थाम सकते है। अब इसी कड़ी में रमाकांत यादव का नाम भी सामने आया है। उनके बेटे ने कहा कि मेरे पिता जी बीजेपी में शामिल हो सकते है।

अपर्णा यादव ने थामा था बीजेपी का दामन
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम की छोटी बहु अपर्णा यादव नें अपने परिवार से बगावत करते हुए साइकिल की सवारी छोड़कर बीजेपी के कमल पर सवार हो गई थी। इतना ही नही मुलायम के समधी ने भी भाजपा का दामन थामा था और चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने मैदान में उतरे थे, लेकिन उनको निराशा हाथ लगी थी। तो अब देखने वाली बात ये है कि क्या शिवपाल यादव और रमाकांत यादव भाजपा के साथ जायेंगे या नही। 

  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!