मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आगरा की सड़कों पर निकाला पैदल मार्च

उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में महंगाई को लेकर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस बार सड़क पर पैदल यात्रा निकालकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे है। पेट्रोल डीजल के दामों के साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडर, सब्जियां, सरसों के तेल, खाद्य पदार्थ, स्कूली बच्चों की कॉपी-किताब की बढ़ी कीमतें, टोल टैक्स वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध पैदल मार्च किया।

Pankaj Kumar | Published : Apr 4, 2022 9:42 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते सभी विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को घेरने से नहीं चूंक रही है। फिर चाहे वो बहुजन समाजवादी पार्टी हो, समाजवादी पार्टी हो या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी हो। बढ़ते हुए दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आगरा में सड़क पर पैदल मार्च निकाला है। सोमवार यानी चार अप्रैल को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला। हालमैन इंस्टीट्यूट से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी के एमजी रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए। उसके बाद सभी वहां से पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर, सब्जियों, सरसों के तेल, खाद्य पदार्थ, स्कूली बच्चों की कॉपी-किताब की बढ़ी कीमतों, टोल टैक्स वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध पैदल मार्च किया।

पैदल यात्रा में इतने लोग है शामिल
इस पैदल मार्च में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू, हाजी जमीलुद्दीन कुरैशी, अजहर वारसी, याकूब शेख, सत्येन्द्र केम, कपूरचंद रावत, वासित अली, कपिल गौतम, रेखा शर्मा, नरेश सिकरवार, रघुराज सिंह पाल, शाहिद खान, सीएम जैन, प्रदीप जैन सीए, ताहिर हुसैन, रवि जैन, महेन्द्र तिलक, राम वकील धाकरे, सलीम उस्मानी, रत्ना शर्मा, रीता सिंह जाटव, सुनहरी लाल गोला, हेमन्त चाहर, मधुरिमा शर्मा, आइडी श्रीवास्तव, बांके लाल, अशोक शर्मा, चौधरी बच्चू सिंह, नंदलाल भारती, विनोद जरारी, कृष्णा तिवारी, गीता सिंह, रमेश पहलवान, इदरीश मेव आदि मौजूद रहे। 

अनोखे तरीके से कर चुके हैं प्रदर्शन
आपको बता दें कि कांग्रेस ने सड़क पैदल मार्च से पहले भी मंहगाई के विरोध में एक अनोखा तरीका निकाला था। बढ़ते हुए दामों के विरोध में मुरादाबाद में कांग्रेसी मोटरसाइकिल पर गैंस सिलेंडर रखकर निकले थे। पार्टी के कार्यकर्ता ने पुरानी तहसील के सामने बढ़ती हुई महंगाई का विरोध करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके नारेबाजी की थी। इस अनोख प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर पेट्रोल- डीजल के साथ ही घरेलू सामान की लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे चुके हैं।

अलीगढ़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की विज्ञान परीक्षा में कई छात्र पाए गए फर्जी, दर्ज हुआ मुकदमा

सीएम योगी से बदमाशों ने लगाई गुहार, कहा- हम लुटरे हैं, हमें जेल भेज दो

गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हुए हमले पर बोले डिप्टी सीएम केशव- जांच के लिए दिए गए निर्देश, घटना बेहद निंदनीय

Share this article
click me!