सार
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के बीच योगी सरकार और पुलिस प्रशासन का खौफ साफ देखा जा रहा है। अब मैनपुरी में दो लुटेरों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
मैनपुरी: यूपी में योगी सरकार का खौफ बदमाश, दबंग और बाहुबलियों पर बरकरार है। यूपी में 2017 में सरकार बनने के बाद से योगी ने दबंगो और बाहुबलियों की संपत्ति पर बुलडोज़र चलवाने का काम और एनकाउंटर करना शूरु कर दिया था। जिसके दम पर यूपी में योगी सरकार दूसरी बार भी सत्ता पर काबिज हो गई है। हालांकि योगी सरकार ने बदमाशों को किसी भी तरह की कोई रियायत नही दी है।
यूपी में बदमाशों पर योगी का खौफ बरकरार
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के बीच योगी सरकार और पुलिस प्रशासन का खौफ साफ देखा जा रहा है। इसी कड़ी में मैनपुरी से एक दिलचस्प घटना देखने को मिली है। जहां पर दो लुटेरों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। दोनों बदमाश अपने को सरेंडर करने एसपी ऑफिस पहुंचे थे। मैनपुर में पकड़े गए इन बदमाशों के हाथ में बैनर भी थे. इनपर लिखा था,'पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी. हमें बचा लो', 'हम लुटेरे हैं, हमें जेल भेज दो.' जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के किशनी इलाके में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तब से पुलिस और सर्विलांस टीम इनके पीछे थी।
योगी के दूसरे कार्यकाल में बुलडोज़र का खौफ
सीएम योगी को चुनाव के समय बाबा बुलडोज़र के नाम से भी काफी फेमस हो गए थे। उसका कारण था कि उन्होने अपने पहले कार्यकाल में बदमाश और बाहुबलियों की अवैध संपत्ति पर जमकर बुलडोज़र चलाया था। अब ऐसी ही तस्वीर फिर से पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है। बाबा का बुलडोज़र जब जब चलता है जनता खूब खुश होती है। दूसरी बार सत्ता में आने के बाद फिर से बुलडोज़र अपने काम पर लग गया है। सीएम योगी के खौफ को देखते हुए ये जानकारी सामने आई थी कि सरकार बनने के बाद दर्जन भर से ज्यादा अपराधियों ने सरेंडर कर दिया है। कई ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें आरोपी फरार था, लेकिन जैसे ही उसके घर के बाहर बुलडोजर पहुंचा, आरोपी ने सरेंडर कर दिया।
अपराधियों पर बोली यूपी पुलिस
यूपी में अपराध को कंट्रोल करने के लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है और सतर्क भी है। इसी कड़ी में पुलिस ने बताया था कि 'जब अपराध करने के बाद अपराधी लगातार भाग रहा हो। जब अपराधी कानूनी प्रक्रिया और वारंट के बाद भी सरेंडर नहीं करता है। तब प्रशासन उसकी अपराध से कमाई संपत्ति पर कुर्की का आदेश लेने के बाद बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाती है'। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक बताया गया कि इसके लिए संपत्ति अपराध की कमाई से बनाई गई हो।
दर्जन भर बदमाश पहले भी कर चुके है सरेंडर
यूपी में मैनपूरी से पहले शामली में दर्जन भर अपराधियों ने एनकाउंटर के डर से खुद को सरेंडर करना ही सही समझा। शामली पुलिस ने बताया कि जितने भी अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया था उसमें कई गैंगस्टर और गौ तस्कर शामिल थे।इन बदमाशों ने पुलिस के सामने जीवन में कभी अपराध नहीं करने की कसम भी खाई थी।