
शामली: उत्तर प्रदेश में अपराधियों की शामत आई हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में दंगाई, अपराधी की खैर नही है। योगी के पहले कार्यकाल में कुख्यात और दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी जेल में है और अब उसी का राइट हैंड कहा जाने वाले कुख्यात अपराधी संजीव जीवा व उसके परिजनों की करीब 21 बीघा जमीन कुर्की की है। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
संजीव जीवा की संपत्ति को प्रशासन ने कब्जे में लिया
संजीव जीवा की शामली में बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में जमीन थी। जहां पर डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम शामली ने पुलिस फोर्स के साथ जाकर जमीन पर प्रशासनिक बोर्ड लगा दिया है। बताते चले कि कुख्यात बदमाश संजीव जीवा व उसके परिजनों के नाम करीब 21 बीघा जमीन पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने कुर्क कर ली। संजीव जीवा गैंग का बदमाश अनिल उर्फ पिंटू सोमवार रात चेकिंग के दौरान एके-47 और 1300 कारतूस से साथ गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले पर एसडीएम ने बताया कि ‘संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की अपराध के जरिए कमाई गई संपत्ति कुर्क की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 21 बीघा भूमि कुर्क कर बोर्ड लगा दिया है’।
योगी सरकार में सलाखों के पीछे हैं कुख्यात अपराधी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में एक से एक दुर्दांत अपराधी जेल के अंदर हैं। अगर बात करें मुख्तार अंसारी और सीएम योगी के बीच अदावत काफी पुरानी है। जबसे योगी ने सत्ता संभाली है उसके बाद से यूपी में अपराधी अपनी खैर मना रहे है। यूपी में कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद सब जेल के पीछे है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।