कौन होगा यूपी बीजेपी का कप्तान? श्रीकांत शर्मा के अलावा रेस में चल रहे दो और नाम

यूपी विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब भाजपा यूपी में संगठन को लेकर भी कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। यूपी में बीजेपी अपने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन कर रही है। कयास ये भी लगाये जा रहे है कि इस बार बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए किसी ब्राहमण चेहरे पर दांव लगा सकती है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बहुमत के साथ बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। नई सरकार में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को उनके काम का इनाम देते हुए कैबिनेट मंत्री के तौर पर सरकार में शामिल किया गया है। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा चल रही है कि आखिर यूपी बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?

क्या ब्राहमण चेहरे पर बीजेपी लगा सकती है दांव?
यूपी में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन में जुट गई है। इन सबके बीच पार्टी कई नामों को लेकर विचार विर्मश कर रही है। इनमे विधायक, विधान परिषद सदस्य और कई सांसदो के नाम भी शामिल है। कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या इस बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए किसी ब्राहमण को मौका दे सकती है।

Latest Videos

अध्यक्ष पद के लिए जातीय समीकरण साधने में जुटी बीजेपी
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी एक बार फिर से गुणा-भाग करने में लग गई है। गुणा-भाग ही नी वो जातीय समीकरण को भी साधने की पूरी कोशिश कर रही है। आइये आपको बताते है कि कैसे इस बार बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समीकरणों को साध रही है। अगर बात करें सीएम योगी की तो वो पूर्वी क्षेत्र से आते है और क्षत्रिय है। इसके अलावा इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी चेहरा और सेंट्रल यूपी से आते हैं.। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अवध क्षेत्र के हैं और ब्राह्मण हैं। ऐसे में पार्टी नेतृत्व पश्चिम और ब्रज की सियासत साधने के लिए इन क्षेत्रों से किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है।

इन नामों की भी हो रही है चर्चा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन कर रही है और कई नामों की चर्चा भी है। जिसमें की कन्नौज में समाजवादी पार्टी का गढ़ ढहाने वाले लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक और बस्ती के लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी के नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में बताए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन सभी नेताओं में श्रीकांत शर्मा ब्रज क्षेत्र से आने के कारण रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का किया दावा, बोले- माफियाओं के भटके वोटर, मुझे कर रहे है साइलेंट वोट

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts