युवाओं से बोले UP कानून मंत्री -राम मंदिर में दिवाली देखनी है या सैफई में कलाकारों के ठुमके

शुक्रवार को यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने युवा मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचकर सपा अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा के क्रियाकलापों में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने सपा को लेकर कहा कि सपा मुखिया का परिवार एक गिरोह है। उनके साथ के लोग प्लाट, मकान, दुकान कब्जा करके सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2021 3:45 PM IST

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले सभी राजनेताओं की एक दूसरे दलों पर बयानबाजी तेज हो गयी है। यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक (Minister Brijesh Pathak) भारतीय जनता पार्टी (bhartiye janta party) युवा मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में पहुंचे। यहां इन्होंने समाजवादी पार्टी (samajwadi party) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले लोक सेवा आयोग में जाति वर्ग विशेष के अभ्यर्थियों का चयन होता था। आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं। उन्होंने पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर में दिवाली पर लोग दीये जलते देखना चाहते हैं या फिर सैफई में फिल्मी कलाकारों को ठुमका लगाते।

BJP और SP के क्रियाकलापों में जमीन आसमान का अंतर
शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में युवा उत्थान कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और सपा के क्रियाकलापों में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने सपा को लेकर कहा कि सपा मुखिया का परिवार एक गिरोह है। उनके साथ के लोग प्लाट, मकान, दुकान कब्जा करके सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। उस दल में हत्या, डकैती, लूट, फसाद करने वालों को संरक्षण मिलता है। 


लाल टोपी वालोंन से डरती है यूपी की जनता- कानून मंत्री
बृजेश पाठक ने कहा कि लाल टोपी वालों से उत्तर प्रदेश की जनता डरती थी। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को प्राइवेट लिमिटेड की तरह चलाया लेकिन योगी सरकार में लाल टोपी वालों से आम जनमानस को छुटकारा मिला। उन्होंने कहा कि मैं कानून मंत्री हूं और प्रदेश में कानून का राज कैसे स्थापित करना है, यह योगी सरकार भली-भांति जानती है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। इस दौरान बृजेश पाठक ने प्रोफेशनल युवाओं से संवाद स्थापित किया । युवाओं द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए। कहा कि योगी सरकार 4 वर्ष में 4.50 लाख युवाओं  रोजगार उपलब्ध कराया है। लाखों युवाओं को एमएसएमई के माध्य से रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए।

कार्यक्रम के अंत में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित मिश्र, महानगर अध्यक्ष रोहित कुमार पांडेय, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, राजेश केसरवानी, आकाश गुप्ता, नवीन सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय, मनीष सिंह, यश कौशल, शशांक शेखर सिंह, राकेश जैन, संजय केसरवानी आदि मौजूद रहे

 

Share this article
click me!