यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की हुई शुरुआत, पहले दिन जमकर हुआ विरोध

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने महंगाई, कानून-व्यवस्था और शिक्षक भर्ती के मुद्दों पर सदन के बाहर अपना विरोध दर्ज कराया है। शीतकालीन सत्र सत्रहवीं विधानसभा का आखिरी और इस साल का चौथा सत्र है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Uttar Pradesh Legislature) 15 दिसंबर से शुरू हो गया है। सदन के पहले दिन समाजवादी पार्टी (SP) के विधायको ने सदन के बाहर महंगाई, गन्ना मूल्यों का भुगतान, और शिक्षक भर्ती जैसे तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी विधायकों ने लाल टोपी के साथ हर मुद्दों की तख्ती ले रखी थी। फिर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति (Statue of Chaudhary Charan Singh) के सामने सभी ने बैठ कर अपना विरोध दर्ज कराया। कॉग्रेस सदस्यों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ( Ajay Mishra Teni) के बेटे से जुड़े मामले को लेकर गांधी प्रतिमा (Gandhi statue) पर बैठकर अपना विरोध जताया। इस दौरान कॉग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Congress President Ajay Kumar Lallu), विधायक आराधना मोना मिश्रा (MLA Aradhana Mona Mishra) और एमएलसी दीपक सिंह ( MLC Deepak Singh) ने विरोध मार्च भी निकाला। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सत्रहवीं विधानसभा का आखिरी और इस साल आहूत चौथा सत्र है। सत्र के पहले दिन बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही सदन के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर (Sukhdev Rajbhar) और देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin rawat) व 11 अन्य सैन्य अफसरों-कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। 

दूसरे दिन क्या होगा  खास
16 दिसंबर को वर्तमान वित्तीय वर्ष (current financial year) का दूसरा अनुपूरक बजट (Supplementary budget), अगले वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट (interim budget) और 2022-23 के शुरूआती चार महीनों के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। सदन में बजट पेश होने के बाद प्रश्न लिए जाएंगे। इसके बाद सदन के एजेंडा के अनुसार कार्यवाही (Proceeding) होगी। इसी दिन विधान सभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो (Group photo) होगा। 

Latest Videos

तीसरे दिन की योजना
17 दिसंबर को सदन में दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा कर उसे पारित किया जाएगा। तीन दिन के इस संक्षिप्त सत्र में जरूरी काम निपटाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath ) कुछ अहम घोषणाएं भी सदन में कर सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Assembly Speaker Hriday Narayan Dixit) ने बताया कि 16 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। सीएजी रिपोर्ट भी रखी जा सकती है। 17 दिसम्बर अनुपूरक बजट पास कराया जाएगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा