लखनऊ: गर्मी में रुला रही बिजली व्यवस्था, सुबह से शाम तक इन इलाकों में होगा पावर कट

Published : May 08, 2022, 11:39 AM IST
लखनऊ: गर्मी में रुला रही बिजली व्यवस्था, सुबह से शाम तक इन इलाकों में होगा पावर कट

सार

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे सूबे में इस बार बिजली कटौती जमकर हो रही है। अब लखनऊ में रविवार के दिन बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में भीषण बिजली समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली को लेकर बहुत बड़े बड़े वादे किये थे और अपने पहले कार्यकाल में सरकार द्वारा किये गए वादों पर खरे उतरे, लेकिन दूसरी बार सरकार बनने के बाद जैसे गर्मी का पारा चढ़ा उसी के साथ सूबे में बिजली की आपूर्ती पूरी तरह से ठप हो गई।

लखनऊ में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगी बिजली कटौती
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बिजली कटौती का दंस यहां के लोगों को झेलना पड़ेगा। लखनऊ में आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच बिजली की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। 

मरम्मत का हो रहा है काम
लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच रविवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यहां रेजीडेंसी विद्युत उपकेंद्र से पोषित 400 केवीए बुलंदबाग ट्रांसफर्मर में मरम्मत का काम होगा, जिसके कारण ये बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. ऐसे में तालकटोरा उपकेंद्र से सप्लाई होने वाली बिजली औद्योगिक क्षेत्र, विजय खेड़ा, हड्डी खेड़ा, हरदोई क्रासिंग और तालकटोरा रोड इलाके में बंद रहेगी. वहीं इसके अलावा लक्ष्मण प्रसाद रोड, अली कालोनी और बुलंदबाग की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रभावित रहेगी।

कहां बाधित रहेगी सप्लाई
इसके अलावा विश्वास खंड उपकेंद्र में भी मरम्मत का काम होगा। यहां पर सुबह 10:30 से 11:30 के बीच ये कार्य किया जाएगा। जिसके कारण विनयखंड दो और तीन में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा विधानसभा मार्ग उपकेंद्र पर भी ट्रांसफर्मर की जांच और मरम्मत का काम होगा। जिसके कारण रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।  इस दौरान लाटूश रोड, मॉडल हाउस, नजरबाग, शिवाजी मार्ग, मकबूलगंज, बाग मुन्नु, बापू भवन, दीप होटल, मछली मोहाल, हीवेट रोड, बर्लिंगटन, डा. सूजा रोड, नया गांव, मेडिसिन मार्केट, तालाब गगनी शुल्क और सुंदरबाग इलाके में सप्लाई बाधित रहेगी। 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए