लखनऊ: गर्मी में रुला रही बिजली व्यवस्था, सुबह से शाम तक इन इलाकों में होगा पावर कट

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे सूबे में इस बार बिजली कटौती जमकर हो रही है। अब लखनऊ में रविवार के दिन बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में भीषण बिजली समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली को लेकर बहुत बड़े बड़े वादे किये थे और अपने पहले कार्यकाल में सरकार द्वारा किये गए वादों पर खरे उतरे, लेकिन दूसरी बार सरकार बनने के बाद जैसे गर्मी का पारा चढ़ा उसी के साथ सूबे में बिजली की आपूर्ती पूरी तरह से ठप हो गई।

लखनऊ में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगी बिजली कटौती
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बिजली कटौती का दंस यहां के लोगों को झेलना पड़ेगा। लखनऊ में आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच बिजली की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। 

Latest Videos

मरम्मत का हो रहा है काम
लखनऊ में भीषण गर्मी के बीच रविवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यहां रेजीडेंसी विद्युत उपकेंद्र से पोषित 400 केवीए बुलंदबाग ट्रांसफर्मर में मरम्मत का काम होगा, जिसके कारण ये बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. ऐसे में तालकटोरा उपकेंद्र से सप्लाई होने वाली बिजली औद्योगिक क्षेत्र, विजय खेड़ा, हड्डी खेड़ा, हरदोई क्रासिंग और तालकटोरा रोड इलाके में बंद रहेगी. वहीं इसके अलावा लक्ष्मण प्रसाद रोड, अली कालोनी और बुलंदबाग की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रभावित रहेगी।

कहां बाधित रहेगी सप्लाई
इसके अलावा विश्वास खंड उपकेंद्र में भी मरम्मत का काम होगा। यहां पर सुबह 10:30 से 11:30 के बीच ये कार्य किया जाएगा। जिसके कारण विनयखंड दो और तीन में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा विधानसभा मार्ग उपकेंद्र पर भी ट्रांसफर्मर की जांच और मरम्मत का काम होगा। जिसके कारण रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।  इस दौरान लाटूश रोड, मॉडल हाउस, नजरबाग, शिवाजी मार्ग, मकबूलगंज, बाग मुन्नु, बापू भवन, दीप होटल, मछली मोहाल, हीवेट रोड, बर्लिंगटन, डा. सूजा रोड, नया गांव, मेडिसिन मार्केट, तालाब गगनी शुल्क और सुंदरबाग इलाके में सप्लाई बाधित रहेगी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी