मंत्री पति के खिलाफ पत्नी ने खोला मोर्चा, कहा-14 साल से जिंदगी नर्क बना रखा है, मेरे ऊपर पेशाब करता था वो...

यूपी के हमीरपुर में योगी सरकार के मंत्री पर उनकी पत्नी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, मंत्री ने भी पत्नी पर मारपीट और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2019 6:47 AM IST / Updated: Sep 27 2019, 12:48 PM IST

हमीरपुर (Uttar Pradesh). यूपी के हमीरपुर में योगी सरकार के मंत्री पर उनकी पत्नी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, मंत्री ने भी पत्नी पर मारपीट और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। जिसपर कोर्ट ने समन जारी करते हुए महिला को आगामी 30 अक्तूबर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला
यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद की पत्नी नीतू ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, शादी के बाद पिछले 14 सालों से बाबूराम मुझे प्रताड़ित कर रहा है। मुझे आएदिन गाली-गलौज, मारपीट और मेरे ऊपर पेशाब करता है। वो मुझे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। मैंने कई बार इसकी कम्पलेन पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि बाबूराम मंत्री है। इसलिए वो जो चाहे कर सकता है। मेरी यहां कोई मदद नहीं कर रहा। इसलिए मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। यही नहीं, उसने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं, उसका जवाब मैं कोर्ट में दूंगी। बता दें, नीतू ने अपने फेसबुक पर इस पूरे मामले को लेकर कई पोस्ट भी डाली है। 

राज्यमंत्री का क्या है कहना 
बाबूराम का आरोप है, पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं है। वह आए दिन उनसे झगड़ा करती है और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने बताया, उनकी शादी 10 मई 2005 को हिंदू रीति रिवाज के साथ नीतू निषाद उर्फ शबनम के साथ हुई थी। शादी में किसी प्रकार का दहेज नहीं लिया गया। शादी के कुछ दिन बाद से नीतू वैवाहिक जीवन में रुचि नहीं ले रही थी। उसके बावजूद वो वैवाहिक संबंधों को बरकरार रखते हुए उसके व्यवहार को नजरअंदाज करते रहे। इनका एक बेटा व एक बेटी है, जिनकी पढ़ाई लखनऊ में चल रही है। 

राज्यमंत्री बोले पत्नी के साथ रह पाना संभव नहीं
बाबूराम के मुताबिक, उन्होंने पत्नी के कहने पर ही लखनऊ में घर लिया था। उसके बावजूद पत्नी के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आया। उसने फेसबुक पर 22 सितंबर को एक पोस्ट डाली। जिससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। पत्नी लाखों रुपयों की मांग करती है, जो दे पाना संभव नहीं है। ऐसा न करने वो गाली गलौज करती है। जिससे कभी कोई घटना भी घट सकती है। ऐसी स्थित में पत्नी के साथ रह पाना संभव नहीं है। 

कोर्ट ने पत्नी के खिलाफ जारी किया सम्मन 
बता दें, बाबूराम पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन भी हैं। परिवार न्यायालय में पेश होकर उन्होंने पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। जिसपर कोर्ट ने नीतू को 30 अक्तूबर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश सुनाया है।

Share this article
click me!