गोलगप्पे खाने की ऐसी क्रूर सजा: शिक्षक ने मासूम को बालकनी से उल्टा लटकाया, बिगड़ गई तबीयत

Published : Oct 29, 2021, 08:59 AM ISTUpdated : Oct 29, 2021, 09:00 AM IST
गोलगप्पे खाने की ऐसी क्रूर सजा: शिक्षक ने मासूम को बालकनी से उल्टा लटकाया, बिगड़ गई तबीयत

सार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में एक शिक्षक का क्रूर चेहरा सामने आया। यहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम ने स्कूल के बाहर जाकर गोलगप्पे खा लिए, इससे प्रिंसिपल (Principal) इतना नाराज हो गया कि बच्चे को बालकनी से उल्टा लटका दिया। काफी देर तक खौफनाक सजा दिए जाने से बच्चा डर गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया।   

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य (Principal) ने एक मासूम को अमानवीय सजा दी है। उन्होंने अनुशासन के नाम पर 7 साल के बच्चे को बालकनी से उल्टा लटका दिया। बाद में वीडियो और फोटो वायरल होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। बच्चे के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। अब प्रधानाचार्य ने पूरी घटना पर माफी मांग ली और कहा कि गलती से लटका दिया था। पूरी वारदात के बाद से मासूम सहमा गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। किसी से भी कुछ बोलने में डर रहा है। उसने इस संबंध में सिर्फ अपने पिता को जानकारी दी है।

मामला अहरौरा में स्थित सद्भावना स्कूल का है। ये बच्चा दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उसकी एक छोटी-सी शरारत पर स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। उसने बच्चे को बालकनी से उल्टा लटका दिया और काफी देर तक बच्चे को ऐसे ही रखा। इस दौरान किसी ने फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो स्कूल के बीच में बाहर गोलगप्पे खाने के लिए चला गया था और ये बात प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा को पसंद नहीं आई। उन्होंने बच्चे को तालिबानी सजा दे दी।

खौफनाक मंजर: एकतरफा प्यार में 21 साल के सनकी ने 32 साल की महिला की गर्दन काटी, फिर शव से लिपटकर रोता रहा...

स्कूल से घर आया बच्चा तो रोता रहा...
फिलहाल, मामले में डीएम के निर्देश पर रात में ही छात्र के पिता की तरहीर पर प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। बच्चे के पिता रंजीत यादव ने बताया कि स्कूल से वापस आने के बाद बेटा सोनू किसी को कुछ भी नहीं बोला और बस रोता रहा। काफी पूछने पर उसने घटना के बारे में बताया। इसी दौरान उसके साथ हुए जुल्म का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गए। इसके बाद से ही बेटा चुप है और बुरी तरह से डर गया है। उसकी तबीयत ठीक नहीं है।

शॉकिंग: पति-पत्नी ने फिल्म 'मर्डर-2' देख बनाया खौफनाक प्लान, कॉलगर्ल को 10 हजार देकर बुलाया और कर दी हत्या

सफाई में बोले आरोपी प्रिंसिपल... बीएसए ने कहा- कार्रवाई करेंगे
मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपी प्रिंसिपल मनोज विश्वकर्मा सफाई देता दिखा। उसने कहा कि जानबूझकर ऐसा नहीं किया है। गलती से बच्चे को बरामदे से लटा दिया था। इस बात को लेकर बच्चे के अभिभावकों से माफी भी मांग ली है। वहीं, बीएसएस का कहना है कि मामले में संज्ञान में आया है। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये एक गंभीर मामला है और पिता की तहरीर पर केस भी दर्ज किया गया है। अब आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान में खौफनाक एक्सीडेंट: दो ट्रेलर भिड़े और सेकंडों में जिंदा जलकर मर गए ड्राइवर और क्लीनर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रेम, प्रेग्नेंसी और कत्ल : बॉयफ्रेंड के साथ बच्चा क्यों चाहती थी शादीशुदा अनुपमा?
'इस तरह की पत्नी पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं' इलाहाबाद HC ने रिजेक्ट कर दी डिमांड