यूपी विधान परिषद उपचुनाव को लेकर भाजपा के दो और सपा के एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान के नामांकन के दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहें।
लखनऊ: यूपी विधान परिषद उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के दो और समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने अपना नामाकंन दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ ही उम्मीदवार और पार्टी के नेताओं के द्वारा जीत का दावा भी किया गया।
सपा उम्मीदवार ने भी किया नामांकन
समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाई गई कीर्ति कोल ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद रहें। इसी के साथ वहां समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय, रविदास मेहरोत्रा और अन्य विधायक भी उपस्थित रहे। आदिवासी समुदाय से आने वाली कीर्ति कोल के लिए ओम प्रकाश राजभर ने भी समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी विधायक एक आदिवासी महिला को विधान परिषद सदस्य निर्वाचित करने में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें।
4 अगस्त तक वापस लिए जा सकेंगे नाम
ज्ञात हो कि सपा नेता अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद एमएलसी की यह दोनों सीटें रिक्त हुई थीं। जिसके बाद इन दोनों सीटों के लिए ही सोमवार को भाजपा और सपा उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद इन सीटों के लिए 11 अगस्त को चुनाव होगा। 20 फरवरी 2022 को समाजवादी पार्टी के एमएलसी अहमद हसन का निधन बीमारी के बाद हो गया था और ठाकुर जयवीर सिंह ने 24 मार्च 2022 को विधायक चुने जाने के बाद अपनी सीट से इस्तीफा दिया था। इसी के चलते इन सीटों पर उप चुनाव हो रहा है। 1 अगस्त सोमवार को हुए नामांकन के बाद 2 अगस्त को नामांकन की जांच की जाएगी और 4 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद ही काउंटिंग होगी।