UP News: यूपी रोडवेज में शामिल होंगी 150 नई बसें, पांच सदस्यीय समिति ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(UPSRTC) लंबे अरसे के बाद 45 करोड़ से साधारण सेवा की 150 नई यूरो-6 बसें खरीदने जा रहा है। एक बस की औसतन कीमत 30 लाख रुपये है। जिसमें 23 लाख चेसिस व 7 लाख बॉडी की रकम शामिल है। 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(UPSRTC) लंबे अरसे के बाद 45 करोड़ से साधारण सेवा की 150 नई यूरो-6 बसें खरीदने जा रहा है। इनकी खरीद के लिए पांच सदस्यीय समिति ने हरी झंडी दे दी है। इनमें पहली बार खरीदी जाने वाली 50 सीएनजी बसें शामिल हैं। 


एक बस की औसतन कीमत 30 लाख रुपये है। जिसमें 23 लाख चेसिस व 7 लाख बॉडी की रकम शामिल है। एनसीआर के आगरा, गाजियाबाद, नोएडा व मेरठ परिक्षेत्र में 50 सीएनजी चलेंगी, जबकि 100 डीजल बसों का आवंटन सभी परिक्षेत्र में किया जाएगा। बसों की खरीद के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) संजय शुक्ला और प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) रविंद्र सिंह, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) ए रहमान, उपमुख्य लेखाधिकारी विद्यांशु कृष्ण, क्षेत्रीय प्रबंधन (लखनऊ परिक्षेत्र) पीके बोस सदस्य हैं। यह कमेटी डीजल बसों की बॉडी कानपुर लोहिया वर्कशॉप और सीएनजी बसों की बॉडी ठेके पर बनवाएगी।   

Latest Videos


10 हजार लोगों को रोजाना सफर की सुविधा

सूत्रों के अनुसार, इन नई बसों के बेड़े में शामिल होने से रोजाना करीब 10 हजार यात्रियों को लाभ मिलेगा। दरअसल, 52 सीटर इन बसों के लंबी दूरी पर संचालन से 7800 यात्री और कम दूरी पर डेढ़ गुना लोग रोज सफर करेंगे।

 वेबसाइट पर जल्द अपलोड होंगे टेंडर 

 परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक)  संजय शुक्ला ने बताया कि परिवहन निगम प्रबंधन ने 150 साधारण सेवा की बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। जल्द ही चेसिस खरीदने के लिए टेंडर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December