UP Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले ADR ने जारी की रिपोर्ट, सपा के 86% विधायक करोड़पति

एडीआर ने यूपी के विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामले और संपत्ति को लेकर सर्वे किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में 396 विधायकों में से 140 विधायक ऐसे हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 101 विधायकों पर तो गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी और छेड़खानी जैसे मामले शामिल हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में 403 विधायकों में से 396 विधायकों पर एडीआर (Association for Democratic Reforms) ने सर्वे किया है। एडीआर के इस सर्वे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एडीआर ने यूपी के विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामले और संपत्ति को लेकर सर्वे किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में 396 विधायकों में से 140 विधायक ऐसे हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 101 विधायकों पर तो गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी और छेड़खानी जैसे मामले शामिल हैं।

बीजेपी में सबसे ज्यादा 'अपराधी विधायक' 

Latest Videos

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के सबसे ज्यादा 304 विधायकों में से 140 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के 49 विधायकों में से 18 विधायक पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा बीएसपी के 18 विधायकों में से सिर्फ 2 विधायक अपराधी हैं और कांग्रेस में एक। कुल मिलाकर यूपी में 27 प्रतिशत विधायक है जो अपराध जगत से तालुक रखते हैं। 

यूपी में 313 विधायक करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 396 विधायकों में से 313 विधायक करोड़पति हैं। इनमें बीजेपी के 304 विधायकों में से 235 यानी 77% विधायक करोड़पति पाए गए हैं। समाजवादी पार्टी में 49 में से 42 विधायक करोड़पति हैं, यानी सपा के कुल 86 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। बीएसपी के 16 विधायकों में से 15 यानी 94% विधायक करोड़पति हैं। कांग्रेस के 7 विधायकों में से 5 विधायक करोड़पति हैं। 

सबसे अमीर विधायकों में दोनों BSP के

यूपी में सबसे ज्यादा अमीर विधायक बीएसपी के शाह आलम और गुड्डू जमाली है। इनके पास क्रमशः 118 करोड़ और 67 करोड़ की संपत्ति है। यूपी में 396 विधायकों में से 95 विधायकों की शैक्षिक योग्यता 8वीं से 12वीं है। वहीं यूपी में 396 विधायकों में से 4 विधायकों की शैक्षिक योग्यता सिर्फ साक्षर हैं और 5 डिप्लोमा धारक हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December