हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस का एक्शन, भदोही में दो दबोचे गए

दरअसल, दो समुदायों के बीच एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आहत करने वाली एक फेसबुक पोस्ट पर विवाद हो गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने जानकारी दी है कि शनिवार को गोपीगंज थाना इलाके में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में कुछ लोगों ने इलाके में जुलूस निकाला।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 1:54 PM IST / Updated: Jun 12 2022, 09:48 PM IST

भदोही: बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद से सीएम योगी ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। इसको लेकर पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ तो कार्रवाई कर ही रही है साथ में सोशल मीड़िया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों को भी दबोचा जा रहा है। 

दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, दो समुदायों के बीच एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आहत करने वाली एक फेसबुक पोस्ट पर विवाद हो गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने जानकारी दी है कि शनिवार को गोपीगंज थाना इलाके में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में कुछ लोगों ने इलाके में जुलूस निकाला। इसके बाद देर रात सुरयावा थानाक्षेत्र निवासी चौधरी अजहर ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा और जाति विशेष के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की।

फेसबुक पर किया था अपत्तिजनक पोस्ट
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर कोतवाली इलाके के निवासी दुर्गेश सिंह ने भी अपने फेसबुक पर समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट की थी। दोनों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। जिला अधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें और शांति बनाये रखें। चेतावनी दी गई है कि संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जुलूस के मामले में 11 नामजद और 35 अज्ञात सहित 46  लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाने माामला दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास सहित जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल