प्रयागराज हिंसा के बाद हुई कार्रवाई पर अखिलेश बोले- बिना जांच के दी जा रही बुलडोजर से सजा

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 1:00 PM IST

लखनऊ: शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। हिंसा के बाद प्रयागराज में मुख्य आरोपी जावेद के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के रष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ बिना जांच के बुलडोजर से सजा दी जा रही है।

ट्वीट में लिखी ये बात
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा रही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान।'

उपद्रवियों की पिटाई का वीडियो किया था शेयर
पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान के बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई स्थानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। यूपी के भी कई जिलों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। अब यूपी सरकार इन प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई पर विपक्ष के नेता अब सवाल खड़े कर रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पुलिस का कार्रवाई का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है।

मास्टर माइंट के घर पर चला बुलडोजर
रविवार को प्रयागराज जिले में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा और बवाल पर कथित मास्टर माइंट जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर आज बाबा का बुलडोजर चला। इस दौरान भारी बल में फोर्स मौजूद रही। एक किलोमीटर क्षेत्र में 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है। घर तोड़ने के संबंध में नोटिस प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए ने चस्पा किया था। 

लखनऊ पबजी कांड: कमेटी ने जताई घटना के वक्त किसी तीसरे के मौजूद होने की आशंका, नेता बनना चाहता था आरोपी लड़का

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Mangolpuri Masjid Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मस्जिद का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त
MP में Mohan Yadav सरकार का ऐतिहासिक फैसला, हर जगह हो रही फैसले की चर्चा!
'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav
NEET Paper Leak पर योगी कैबिनेट का आ गया बहुत बड़ा फैसला, बच्चों का भविष्य बिगाड़ने वालों सावधान
'जय फिलिस्तीन' क्यों रद्द हो सकती है ओवैसी की सदस्यता, क्या कहता है नियम । Asaduddin Owaisi