सावन माह में युवक ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग को किया अपवित्र, मोबाइल तोड़ने के बाद दिया घटना को अंजाम

Published : Jul 18, 2022, 01:22 PM IST
सावन माह में युवक ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग को किया अपवित्र, मोबाइल तोड़ने के बाद दिया घटना को अंजाम

सार

शमशाबाद कस्बे में दाऊजी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। यहां हर वक्त पुलिस की तैनात रहती है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह युवक पहले मंदिर पर पहुंचा, मंदिर के बाहर उसने अपना मोबाइल तोड़ा। इसके बाद सीधा मंदिर में घुस गया।

आगरा: दाऊजी मंदिर में एक युवक ने ऐसा काम किया जिसके बाद हड़कंप मच गया। युवक ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग को अपवित्र कर दिया। मंदिर के पुजारी और वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाया। इस पर मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी आ गए। उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी मोहित की मां सावित्री ने कहा कि 3 दिन से मोहित को सिर दर्द हो रहा है। इसका इलाज चल रहा है। 12 जुलाई को आगरा की एक पैथालॉजी में टेस्ट कराया।

शमशाबाद कस्बे में दाऊजी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। यहां हर वक्त पुलिस की तैनात रहती है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह युवक पहले मंदिर पर पहुंचा, मंदिर के बाहर उसने अपना मोबाइल तोड़ा। इसके बाद सीधा मंदिर में घुस गया। युवक ने महादेव मंदिर के शिवलिंग को अपवित्र कर दिया। मंदिर परिसर पर तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई।

हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध
पुजारी पवन कुमार ने बताया कि हम लोगों युवक को ऐसा करते देखा है। युवक का नाम मोहित कुशवाहा है। वह सेवला सराय का रहने वाला है। मोहित 2 दिन पहले अपनी मां के साथ मामा मूलचंद के घर आया था। मामा का घर शमशाबाद के गढ़ी परसा में है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

निकलवाई जा रही मोबाइल की सीडीआर
थाना अध्यक्ष शमशाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक अपने मामा के यहां रहने आया था। उस पर प्राचीन दाऊजी मंदिर के शिवलिंग को अपवित्र करने का आरोप लगा है। मामले की जांच की जा रही है। युवक की टूटी मोबाइल जब्त कर ली गई है। साथ ही बताया कि मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है। घरवालों ने डॉक्टर इलाज कराने के पर्चे भी मुहैया कराए हैं। हर पहलू पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

'युवक ने किया महापाप'
प्राचीन दाऊजी मंदिर के आस-पास काफी लोग रहते हैं। इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में आक्रोश है। क्षेत्रीय लोगों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने मंदिर के पुजारी और आसपास के भक्तों के साथ मिलकर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। इस दौरान महादेव के शिवलिंग पर गंगाजल डाला गया और चंदन लगाकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारो से गूंज उठा। वहीं मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना कराने वाले पंडित अतुल चौबे ने कहा कि शिवलिंग को अपवित्र करके युवक ने महापाप किया है। आरोपी युवक को मानसिक रोगी बताया जा रहा है। युवक पुलिस हिरासत में हैं। हिंदूवादी नेता डिंपी बजरंगी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

आईसीएससी बोर्ड 10वीं की टॉपर अनिका ने बताया सफलता का राज, कहा- इन बातों का जरूर करें पालन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर