आगरा: बकरीद को लेकर बाजारों में रौनक, 'सुल्तान' और 'शेरू' ने मचाई धूम

बकरा मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा दाम में ‘सुल्तान’ नाम का बकरा बेचा जा चुका हैं। सुल्तान नाम के बकरे को बुधवार को 2.50 लाख रुपए में बेचा। सुल्तान बकरे को खरीदने वाले युवक ने बताया कि कुर्बानी के जानवर की कोई कीमत नहीं होती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2022 7:22 AM IST

आगरा: बकरीद को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बाजारें सज चुकी हैं। कोरोना के चलते बकरीद का त्यौहार बीते दो सालों से फीका नजर आ रहा था। लेकिन इस बार बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। बकरीद के त्यौहार में सबकी नजरें बकरों पर टिकी होती हैं कौन सा बकरा सबसे ज्यादा कीमत का बिका इसमें लोगों की खास दिलचस्पी रहती है। 

ताजनगरी की बाजार में इस बार 'सुल्तान' और 'शेरू' छाया रहा। सबसे हाईएस्ट बिकने वाले बकरे की तो अभी तक बकरा मंडी में सुल्तान नाम का बकरा 2.50 लाख रुपए का बिक चूका है। इस बकरे को देखने के लिए मंडी में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। ईद उल अजहा पर मुस्लिम समाज के द्वारा बकरा, भैंस, दुमबा पर कुर्बानी की जाती हैं। ईद-उल-अजहा बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार सज गए हैं।

Latest Videos

'सुल्तान' बिका सबसे मंहगा
बकरा मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा दाम में ‘सुल्तान’ नाम का बकरा बेचा जा चुका हैं। सुल्तान नाम के बकरे को बुधवार को 2.50 लाख रुपए में बेचा। सुल्तान बकरे को खरीदने वाले युवक ने बताया कि कुर्बानी के जानवर की कोई कीमत नहीं होती है। सुल्तान को उसका मालिक 3.10 लाख में बेचने की बोल रहा था। लेकिन मोल भाव करके हमने 2.50 लाख का खरीदा। उन्होंने बताया कि मंडी में बकरा 10 हजार का भी है और 3 लाख तक का भी। 

1.50 लाख में बिका 'शेरू'
वहीं 1.50 लाख के शेरू बकरे को खरीदने वाले युवक ने बताया कि हम शुरू से बकरे पालते रहे है, और ईद उल अजहा के त्यौहार पर हम बकरे खरीदते भी है. जब हम बकरा खरीदने मंडी के आए तो शेरू नाम का बकरा हमे पसंद आया। जिसको हमने 1.50 लाख रुपए का खरीदा है. इस बार हम शेरू बकरे के साथ ही तीन अन्य बकरों पर भी कुर्बानी करेंगे।

संवेदनशील जगहों पर नजर रखने के निर्देश
राज्य पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी को आदेश दिया है कि वह अपने अपने जिलों में संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर लें। चिन्हित संवेदनशील जगहों पर उसी अनुपात में बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। राजधानी रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, हजारीबाग में पहले से अतिरिक्त बलों की तैनाती है। रांची में बकरीद के मौके पर अलग से केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी।

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज होगी सुनवाई, याचिका में तीन अहम बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों