UP News: ओमीक्रोन को लेकर यूपी के कई शहरों में अलर्ट, लखनऊ में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

ओमीक्रोन वैरिएंट की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ समेत यूपी के तमाम शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले तमाम यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इसके अलावा सभी यात्रियों की डिटेल्स का डेटाबेस भी बनाया जा रहा है, जिससे कि किसी संदिग्ध मरीज को सही वक्त पर ट्रैक कर आइसोलेट किया जा सके।

Pankaj Kumar | Published : Dec 2, 2021 1:18 PM IST

लखनऊ: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) का संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ ( lucknow uttar pradesh) में दो महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं। दोनों ही महिलाएं हाल ही में केरल से वापस लौटी हैं। दोनों संक्रमितों को कमांड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। महिलाओं के संक्रमित आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है। मरीजों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। शहर में वर्तमान में कुल 16 एक्टिव मरीज हैं।

डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक दो महिलाएं केरल की यात्रा कर लौटी थीं। सर्दी-जुकाम की आशंका में दोनों की जांच कराई गई. दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सेना के परिवार से जुड़ा मामला है। लिहाजा दोनों को कमांड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। 

Latest Videos

लखनऊ एयरपोर्ट पर किए जा रहे हैं आरटीपीसीआर टेस्ट

ओमीक्रोन वैरिएंट की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ समेत यूपी के तमाम शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले तमाम यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इसके अलावा सभी यात्रियों की डिटेल्स का डेटाबेस भी बनाया जा रहा है, जिससे कि किसी संदिग्ध मरीज को सही वक्त पर ट्रैक कर आइसोलेट किया जा सके।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts