UP News: ओमीक्रोन को लेकर यूपी के कई शहरों में अलर्ट, लखनऊ में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

Published : Dec 02, 2021, 06:48 PM IST
UP News: ओमीक्रोन को लेकर यूपी के कई शहरों में अलर्ट, लखनऊ में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

सार

ओमीक्रोन वैरिएंट की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ समेत यूपी के तमाम शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले तमाम यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इसके अलावा सभी यात्रियों की डिटेल्स का डेटाबेस भी बनाया जा रहा है, जिससे कि किसी संदिग्ध मरीज को सही वक्त पर ट्रैक कर आइसोलेट किया जा सके।

लखनऊ: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) का संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ ( lucknow uttar pradesh) में दो महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं। दोनों ही महिलाएं हाल ही में केरल से वापस लौटी हैं। दोनों संक्रमितों को कमांड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। महिलाओं के संक्रमित आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है। मरीजों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। शहर में वर्तमान में कुल 16 एक्टिव मरीज हैं।

डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक दो महिलाएं केरल की यात्रा कर लौटी थीं। सर्दी-जुकाम की आशंका में दोनों की जांच कराई गई. दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सेना के परिवार से जुड़ा मामला है। लिहाजा दोनों को कमांड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। 

लखनऊ एयरपोर्ट पर किए जा रहे हैं आरटीपीसीआर टेस्ट

ओमीक्रोन वैरिएंट की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ समेत यूपी के तमाम शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले तमाम यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इसके अलावा सभी यात्रियों की डिटेल्स का डेटाबेस भी बनाया जा रहा है, जिससे कि किसी संदिग्ध मरीज को सही वक्त पर ट्रैक कर आइसोलेट किया जा सके।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र