महिला के हनीट्रैप में फंसा युवक, बहकावे में आकर मिलने पहुंचा तो बड़ी घटना का हुआ शिकार

Published : Jul 15, 2022, 06:43 PM IST
महिला के हनीट्रैप में फंसा युवक, बहकावे में आकर मिलने पहुंचा तो बड़ी घटना का हुआ शिकार

सार

युवक को फोन काल के जरिये हनीट्रैप में फंसाकर एक महिला ने मिलने बुलाया युवक जब मिलने पहुंचा तो महिला ने अपने साथियों की मदद से अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की। पुलिस ने आरोपित महिला के साथ ही शाकिर व महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

अमरोहा: यूपी में हनीट्रैप के मामलों में युवक लगातार शिकार होते नजर आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस लगातार जगरुक करने का प्रयास भी कर रही है। लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के फोन कॉल पर युवक खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।  एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें युवक को फोन काल के जरिये हनीट्रैप में फंसाकर एक महिला ने मिलने बुलाया युवक जब मिलने पहुंचा तो महिला ने अपने साथियों की मदद से अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

महिला ने एक सप्ताह में की दोस्ती
कस्बा सैदनगली निवासी मुजम्मिल हुसैन का आरोप है कि एक महिला सप्ताह भर से उनके मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल नंबर 7500640309 से बात कर मित्रता कर ली। उसने मिलने के लिए दबाव बनाया। गुरुवार को दोपहर एक बजे आदमपुर चौराहे के नजदीक मिलने को बुला लिया। आरोप है कि निर्धारित स्थान से 500 मीटर दूर कार खड़ी थी। 

महिला कार में पहले से मौजूद साथियों की मदद से जबरन अपहरण कर आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढ़ियाल के जंगल में खेत में बने कमरे में बंधक बनाकर मोबाइल तथा छह हजार की नकदी लूट ली। कहा कि घर से पांच लाख रुपये मंगा लो वरना महिला संबंधी अपराध में फंसा देंगे।

लोगों के पहुंचने पर आरोपी हुए फरार
आरोपियों के एक सहयोगी सैदनगली निवासी महेंद्र सिंह सैनी ने पीड़ित के घर तथा उसके दोस्तों को पांच लाख लेकर दढ़ियाल के जंगल में चलने को कहा। मामला संज्ञान में आने पर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को पहुंचते देखकर आरोपित कार लेकर वहां से फरार हो गए। लोगों ने एक आरोपित शाकिर को मौके से पकड़ लिया तथा पीड़ित युवक को बंधन मुक्त कराकर दोनों को थाने ले गए। 

आरोपी महिला समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शाकिर निवासी खैरपुर थाना असमोली जनपद सम्भल, महेंद्र सिंह सैनी निवासी सैदनगली एवं अज्ञात कालर महिला तथा चार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित महिला के साथ ही शाकिर व महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि मामले में अन्‍य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
भूत प्रेत के नाम पर लोहे की गर्म राड से जलाया गया युवक, हालात गंभीर होने पर आरोपी तांत्रिक हो गया फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं
लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब