महिला के हनीट्रैप में फंसा युवक, बहकावे में आकर मिलने पहुंचा तो बड़ी घटना का हुआ शिकार

युवक को फोन काल के जरिये हनीट्रैप में फंसाकर एक महिला ने मिलने बुलाया युवक जब मिलने पहुंचा तो महिला ने अपने साथियों की मदद से अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की। पुलिस ने आरोपित महिला के साथ ही शाकिर व महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

अमरोहा: यूपी में हनीट्रैप के मामलों में युवक लगातार शिकार होते नजर आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस लगातार जगरुक करने का प्रयास भी कर रही है। लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के फोन कॉल पर युवक खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।  एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें युवक को फोन काल के जरिये हनीट्रैप में फंसाकर एक महिला ने मिलने बुलाया युवक जब मिलने पहुंचा तो महिला ने अपने साथियों की मदद से अपहरण कर उसके साथ लूटपाट की। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

महिला ने एक सप्ताह में की दोस्ती
कस्बा सैदनगली निवासी मुजम्मिल हुसैन का आरोप है कि एक महिला सप्ताह भर से उनके मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल नंबर 7500640309 से बात कर मित्रता कर ली। उसने मिलने के लिए दबाव बनाया। गुरुवार को दोपहर एक बजे आदमपुर चौराहे के नजदीक मिलने को बुला लिया। आरोप है कि निर्धारित स्थान से 500 मीटर दूर कार खड़ी थी। 

Latest Videos

महिला कार में पहले से मौजूद साथियों की मदद से जबरन अपहरण कर आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढ़ियाल के जंगल में खेत में बने कमरे में बंधक बनाकर मोबाइल तथा छह हजार की नकदी लूट ली। कहा कि घर से पांच लाख रुपये मंगा लो वरना महिला संबंधी अपराध में फंसा देंगे।

लोगों के पहुंचने पर आरोपी हुए फरार
आरोपियों के एक सहयोगी सैदनगली निवासी महेंद्र सिंह सैनी ने पीड़ित के घर तथा उसके दोस्तों को पांच लाख लेकर दढ़ियाल के जंगल में चलने को कहा। मामला संज्ञान में आने पर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को पहुंचते देखकर आरोपित कार लेकर वहां से फरार हो गए। लोगों ने एक आरोपित शाकिर को मौके से पकड़ लिया तथा पीड़ित युवक को बंधन मुक्त कराकर दोनों को थाने ले गए। 

आरोपी महिला समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शाकिर निवासी खैरपुर थाना असमोली जनपद सम्भल, महेंद्र सिंह सैनी निवासी सैदनगली एवं अज्ञात कालर महिला तथा चार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित महिला के साथ ही शाकिर व महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि मामले में अन्‍य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
भूत प्रेत के नाम पर लोहे की गर्म राड से जलाया गया युवक, हालात गंभीर होने पर आरोपी तांत्रिक हो गया फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna