शराब के नशे में धुत्त कलयुगी बेटे ने ली मां की जान, परिजनों ने बिना बताए किया अंतिम संस्कार

युवक अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान उसकी 65 वर्षीय मां भी बीच-बचाव कराने लगी। इस दौरान युवक ने ईट उठाकर जब अपनी पत्नी को मारी तो वह पत्नी को न लगकर मां के सिर में लग गई। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। 

अमरोहा:  गजरौला इलाके में एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी मां की जान ले ली। युवक शराब के नशे में पत्नी की पिटाई कर रहा था तभी बीच-बचाव करने पहुंची वृद्ध मां के सिर पर बेटे ने ईंट मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजानों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

मां के सिर में लगी ईंट
औद्योगिक पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित मुहल्ले का रहने वाला एक युवक शराब का आदी है। जानकारी के मुताबिक युवक अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान उसकी 65 वर्षीय मां भी बीच-बचाव कराने लगी। इस दौरान युवक ने ईट उठाकर जब अपनी पत्नी को मारी तो वह पत्नी को न लगकर मां के सिर में लग गई। ईंट लगने के बाद मां भी जमीन पर गिर गई। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में स्वजन वृद्धा को एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां पर शाम पांच बजे उपचार के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार
मां की मौते के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं आरोपी बेटा घटना के बाद से गयब हो गया है। फिलहाल पुलिस के मुताबिक मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। वहीं परिजनों ने बेटे को बचाने के लिए बिना किसी को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। 

छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट
गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में महिला को अकेला देखकर युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर मारपीट भी की। मामले की तहरीर थाने में दे दी गई है। 

पीड़ित महिला ने बताया कि वह शनिवार की रात अपने घर में अकेली थी। इस दौरान गांव का रहने वाला एक युवक घर में आ गया। महिला को अकेला देखकर वह छेड़छाड़ करने लगा। विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार का दिन अहम, आज होगी सुनावई, पूजा-पाठ के लेकर भी होगी सुनवाई

भाजपा ने जारी की राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों की सूची, जानें यूपी से किसको मिला टिकट

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM