
अयोध्या: सोशल मीडिया पर युवक की पीटाई की वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल राम की पैड़ी में युवक अपनी पत्नी के साथ नहा रहा था। तभी वहां मौजूद लोगों ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए युवक की पिटाई कर दी।
वायरल हुए दो वीडियो
वायरल हुए एक अन्य वीडियो में युवक पत्नी के साथ राम की पैड़ी में नहा रहा है। इस पर आपत्ति जताते हुए आसपास मौजूद लोग उससे गालीगलौज करते हैं। तब तक कुछ लोग युवक के नजदीक पहुंच जाते हैं और उस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर देते हैं।
पत्नी अपने पति को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही
इस दौरान युवक की पत्नी उसे बचाने के लिए गिड़गिड़ाती है लेकिन कोई भी उसकी नहीं सुनता है। युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।
करीब 30 साल की उम्र के पति को 20 मिनट तक 2-3 लोगों ने पीटा। इससे उसके चेहरे, कंधे और पीठ पर चोटें आई हैं। इस दौरान पत्नी अपने पति को छुड़ाने के लिए रोती- गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उसकी किसी ने भी नहीं सुनी। वहां मौजूद अन्य लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे।
पुलिस ने मामले में बोलने से किया इंकार
आपत्ति जताने वालों का कहना था कि उनके परिवार भी वहीं मौजूद थे, ऐसे में पति-पत्नी का अश्लीलता फैलाना उन्हें सहन नहीं हुआ। लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसी अभद्रता नहीं करनी चाहिए। सूचना पर पहुंचे लक्ष्मण घाट चौकी के पुलिसकर्मियों ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
संतों ने जताई आपत्ति
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की अभद्रता करना ठीक नहीं है। तीर्थ स्थलों पर धर्म और मर्यादा का पालन करना चाहिए। अगर इस तरह की अभद्रता पब्लिक प्लेस पर होगी तो समाज के लोगों में गलत संदेश जाएगा।
हनुमत निवास के महंत डॉ. मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा, "अयोध्या के सरयू तट और राम की पैड़ी को चौपाटी बनाया जाना उचित नहीं है। यहां पर चूमना गलत है। लोगों ने पिटाई कर अच्छा किया। इसको लेकर जल्द ही आंदोलन चलाया जाएगा। साथ ही ऐसे आचरण को न रोक पाने के दोषी प्रशासन के खिलाफ भी संत मुखर होंगे।
यूपी पुलिस ने किया सराहनीय काम, जवान ने कुछ इस अंदाज में बचाई कुएं में फंसी महिला की जान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।