अचानक से धूं-धूंकर जलने लगी स्टेट बैंक की शाखा, फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर हुआ राख

अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज एसबीआई ब्रांच में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। बैंक में आग लगने के आस-पास अफरा तफरी मच गई। बैंक से उठते धुएं को देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। 
 

अयोध्या: साहबगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में अफरातफरी मच गई। अचानक से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि अग्निशमन विभाग की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक वहां रखा सरा फर्नीचर, कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना है। 

अचानक लगी आग
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज एसबीआई ब्रांच में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। बैंक में आग लगने के आस-पास अफरा तफरी मच गई। बैंक से उठते धुएं को देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। 

Latest Videos

मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारी
सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। बैंक का शटर का ताला तोड़कर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाया। बैंक में आग लगने की सूचना पर आईजी के पी सिंह ,एसएसपी शैलेश पांडे ,एसपी सिटी विजय पाल सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ,नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह, साहबगंज चौकी प्रभारी व चीता मोबाइल के अलावा बैंक के शाखा प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे।

फर्नीचर और कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर हुआ राख
आग लगने से बैंक में रखा फर्नीचर और कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग कर्मचारियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पाने से बैंक के लॉकर में कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

अयोध्या नगर कोतवाली देवेंद्र सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना है, हालांकि बैंक अधिकारियों के आने के बाद आग लगने के सही कारणों और नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025