पूर्व सांसद उमाकांत यादव की एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ती कुर्क, कई गावों में थी जमीन

डीएम विशाल भारद्वाज ने 10 मई को आदेश जारी किया था। कार्रवाई में तहसीलदार फूलपुर संजय कुशवाहा, थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक सिंह के अलावा राजस्व व पुलिस विभाग की टीम शामिल रही। कुर्क की गई जमीन पर बोर्ड पर लगाने के बाद डुगडुगी पिटवाई गई।

Ashish Mishra | Published : May 19, 2022 12:45 PM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में अवैध संपत्ति मालिकों पर योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। चकगंज अलीशाह (सरावां) निवासी मछली शहर जौनपुर के पूर्व सांसद उमाकांत यादव की चकगंज अलीशाह (सरावां), पलिया माफी सहित सहित सात गांवों की 1,01,81,500 रुपये की संपत्ति गुरुवार कुर्क कर दी गई। 
डीएम विशाल भारद्वाज ने 10 मई को आदेश जारी किया था। कार्रवाई में तहसीलदार फूलपुर संजय कुशवाहा, थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक सिंह के अलावा राजस्व व पुलिस विभाग की टीम शामिल रही। कुर्क की गई जमीन पर बोर्ड पर लगाने के बाद डुगडुगी पिटवाई गई।

आरोपी पर दर्ज है अन्य मुकदमे
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार उमाकांत ने आपराधिक कृत्यों से अनुचित ढंग से धन अर्जित करके भूमि खरीदी थी। पूर्व सांसद के खिलाफ थाना दीदारगंज में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से संबंधित मुकदमा दर्ज है। 

Latest Videos

आरोप है कि अपराध जगत से अर्जित धनराशि से ग्राम कटार परगना माहुल तहसील फूलुपर में रकबा 0.017 हेक्टेयर कीमत 13,60,000 रुपया है। ग्राम भोरमऊ फूलुपर में 0.183 हेक्टेयर की कीमत 10,06,500 रुपये है।

इन जमीनों को किया गया जब्त
ग्राम पूराकतवारू तहसील फूलुपर में 0.300 हेक्टेयर की कीमत 15,00,000 रुपये, मात्र है। 0.033 हेक्टेयर कीमत 1,65,000 रुपये, 0.025 हेक्टेयर कीमत 1,25,000 रुपये है। ग्राम सरावां में 0.128 हेक्टेयर कीमत 4,35,200 रुपये, ग्राम पलियामाफी तहसील फूलुपर में 0.011 हेक्टेयर कीमत 7,70,000 रुपये है। 0.028 हेक्टेयर कीमत 19,60,000 रुपये, 0.173 हेक्टेयर कीमत 12,11,000 रुपये,0.214 हेक्टेयर कीमत 7,70,400 रुपये हैं। 

ग्राम शाहापुर में 0.050 हेक्टेयर कीमत 2,50,000 रुपये है। 0.022 हेक्टेयर कीमत 1,10,000 रुपये, 0.046 हेक्टेयर कीमत 2,30,000 रुपये है। 0.014 हेक्टेयर कीमत 70,000 रुपये है। ग्राम रसूलपुर जोखू में 0.042 हेक्टेयर कीमत 2,18,400 रुपये है। यह भूमि आरोपित उमाकांत यादव के नाम दर्ज है और कब्जा है। उमाकांत यादव ने अपने नाम आपराधिक कृत्यों से अनुचित ढंग से धन अर्जित करके खरीदी है।

कानपुर में पुलिस की बर्बरता की तस्वीर आई सामने, दो लोगों की थाने पर रात भर होती रही पिटाई

आजम की रिहाई पर सपा ने साधी चुप्पी, शिवपाल ने ट्वीट कर लिखी बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार