पूर्व विधायक की शिकायत पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, 25 बीघा जमीन कराई गई खाली

डुग्गी मुनादी कराने के साथ आवास के सामने की जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल और बरामदा व एक कमरा गिरा दिया गया। खेत में लगी सब्जी कद्दू, भिंड़ी, लौकी, तरोई, मिर्चा की फसल की जोताई करा दी गई। साथ ही कोठी के गेट नंबर दो व उससे लगी चहारदीवारी को भी ढहा दिया गया।
 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 12:04 PM IST

बलरामपुर: यूपी में योगी सरकार के निर्देश पर आपराधियों की अवैध संपत्तियों पर लगातार बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। ऐसे में एक मामला सामने आया जहां देखने को मिला की सपा के पूर्व विधायक मशहूद खां की शिकायत पर पूर्व सांसद के आवासीय परिसर और सामने की करीब 25 बीघा जमीन उनके कब्जे से खाली कराकर शिकायतकर्ता को दे दी गई।

हत्या के मामले में हुई थी सजा
बता दें कि नगर पंचायत चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में पूर्व सांसद बेटी, दामाद व तीन अन्य के साथ जेल में हैं। बेटी जेबा रिजवान को जमानत मिल गई है, लेकिन अब तक रिहाई नहीं हुई है। बुधवार को राजस्व व पुलिस की टीम पूर्व सांसद के आवास पर शिकायत कर्ता के साथ पहुंची।

Latest Videos

खेत में लगी फसल की जोताई करा दी गई
डुग्गी मुनादी कराने के साथ आवास के सामने की जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल और बरामदा व एक कमरा गिरा दिया गया। खेत में लगी सब्जी कद्दू, भिंड़ी, लौकी, तरोई, मिर्चा की फसल की जोताई करा दी गई। साथ ही कोठी के गेट नंबर दो व उससे लगी चहारदीवारी को भी ढहा दिया गया।

 25 बीघा जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा
उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने बताया कि अब्दुल महमूद खां ने शिकायत की थी कि उनके दो गाटा संख्या की लगभग 25 बीघा जमीन पर पूर्व सांसद व उनके परिवार के लोगों ने कब्जा कर लिया है। उसी के तहत जमीन खाली कराई गई है। 

चकरोड पर से भी कब्जा हटवा कर प्रधान धर्मेंद्र वर्मा व लेखपाल दुर्गेश कुश को मिट्टी पटाई कराने का निर्देश दिया गया है। सीओ कुवंर प्रभात सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद की कोठी और लखनऊ में स्थित संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में कुछ दिन पहले ही कुर्क कर ली गई थी।

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?