पुरानी रंजिश के चलते पहले की दोस्ती, फिर गला काटकर उतार दिया मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक आरोपितों के विरुद्ध बदायूं में दर्ज मुकदमे में सोनू के पिता गवाही देने वाले थे। इसी के बाद से आरोपित रंजिश मानने लगे। सुनियोजित तरीके से सोनू को इसकी भनक भी नहीं लगने दी गई। रंजिश को भूल कर सोनू ने प्रदीप, बंटी व मोहित की दोस्ती में पड़ गया।

बरेली: आंवला क्षेत्र के गांव रायपुर में आरोपियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पिता को गवाही देने से रोकने के लिए आरोपियों ने युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी। युवक हरियाणा के मानेसर में मजदूरी करता था। पिता ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित फरार हैं।

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या
रायपुर के घनश्याम ने बताया कि बेटा सोनू उर्फ गुड्डू काम करके घर लौटा था। शाम को करीब आठ बजे गांव का ही प्रदीप उर्फ नेता उसे बुलाने आया। उसके साथी बंटी व मोहित बाहर खड़े थे। उसकी मां ने उनसे पूछा कहां जा रहे हो तो प्रदीप ने कहा कि ऐसे ही खाने पीने जा रहे हैं। अभी आ जाएंगे। देर रात तक जब सोनू नहीं लौटा तो उन्होंने फोन किया। फोन बंद जा रहा था। परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन, कोई जानकारी नहीं हुई।

Latest Videos

साथ ही उन्होंने बताया कि घनश्याम ने बताया कि गांव की ही एक युवती के अपहरण के मामले में थाना बजीरगंज बदायूं में इसी वर्ष फरवरी में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपित रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उन्होंने बेटे की हत्या की बात कही।

दोस्ती करना पड़ा महंगा
पुलिस के मुताबिक आरोपितों के विरुद्ध बदायूं में दर्ज मुकदमे में सोनू के पिता गवाही देने वाले थे। इसी के बाद से आरोपित रंजिश मानने लगे। सुनियोजित तरीके से सोनू को इसकी भनक भी नहीं लगने दी गई। 

रंजिश को भूल कर सोनू ने प्रदीप, बंटी व मोहित की दोस्ती में पड़ गया। यही उसे महंगा पड़ गया। जिस तरह से सोनू को मौत के घाट उतारा गया। साफ है कि आरोपितों ने उसकी हत्या की पटकथा पहले ही लिख दी थी। उसके आते ही उसे मौत के घाट उतार दिया।

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार का दिन अहम, आज होगी सुनावई, पूजा-पाठ के लेकर भी होगी सुनवाई

भाजपा ने जारी की राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों की सूची, जानें यूपी से किसको मिला टिकट

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!