सऊदी में बैठे पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, एसएसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

Published : May 31, 2022, 04:02 PM ISTUpdated : May 31, 2022, 04:12 PM IST
सऊदी में बैठे पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, एसएसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

सार

एसएसपी कार्यालय पहुंचकर महिला ने एसएसपी को आडियो सुनाया। एसएसपी ने सीबीगंज पुलिस को आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। सीबीगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया दस साल पहले उसका अब्दुल तसलीम से निकाह हुआ था। उनके दो बेटे व एक बेटी है।   

बरेली: उत्तर प्रदेश में तीन तलाक को लेकर भले ही सख्त नीयम और कनून क्यों न बन गए हों लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सऊदी में बैठे पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। हैरानी की बात यह है कि पत्नी को दिखाने के लिए उसने इंटरनेट मीडिया पर एक दूसरी महिला के साथ फोटो साझा कर उससे निकाह की बात लिखी। 

एसएसपी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
एसएसपी कार्यालय पहुंचकर महिला ने एसएसपी को आडियो सुनाया। एसएसपी ने सीबीगंज पुलिस को आरोपित पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। सीबीगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया दस साल पहले उसका अब्दुल तसलीम से निकाह हुआ था। उनके दो बेटे व एक बेटी है। 

पत्नी को गर्भावस्था में छोड़ चला गया  सऊदी
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल पहले पति गर्भावस्था में ही उसे छोड़कर सऊदी चला गया। इसके बाद से सास शमीम बानो, ससुर कय्यूम, ननद सबा खान, सीमा खान, ननदोई रिजवान खान मिलकर उत्पीड़न करने लगे। 

ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
थाना पुलिस से शिकायत की तो समझौता करा दिया गया। माहवार खर्चा देने की बात पर सहमति बनी। आरोप है कि इसके बाद भी ससुरालियों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। ससुर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर जेवर छीन लिये। एसससपी ने सीबीगंज पुलिस को मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

प्रेम-प्रसंग से ही बात निकाह तक पहुंची थी। पीड़ित के स्वजन इसके विरुद्ध थे। बावजूद वह नहीं मानी थी। इसी के बाद घर वालों ने उससे रिश्ता खत्म कर दिया। पीड़ित का कहना है कि इतने उत्पीड़न के बावजूद वह ससुराल में रहने का मजबूर है।

यूपीएससी में पास होने के बाद सक्षम ने बोले सफलता के राज, इंटरव्यू में पूछे गए यह सवाल

योगी सरकार का बड़ा फैसला, दूध देना बंद करने वाली गायों को छोड़ा तो होगा मुकदमा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए