मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने उपद्रवियों से की अपील, कहा- अमन-शांति के साथ कानून के दायरे में रह कर प्रदर्शन करें

बरेली में अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि पैंगबर का मानना है कि एक अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ व जबान से किसी को कोई तकलीफ न हो। 

बरेली: यूपी में कई जिलों में हुई हिंसा के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। डिप्टी सीएम केशन मौर्य,  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्य लोगों ने हिंसा को लेकर बोला है। इसी बीच बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मार्मिक अपील की है। मौलाना का मानना है कि अच्छा मुसलमान कभी की हिंसा के रास्ते पर नहीं जाता है। वह तो सदैव ही अमन पसंद होता है और पैगंबर की अच्छी बातों को समाज में फैलाता है।

बरेली में अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि पैंगबर का मानना है कि एक अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ व जबान से किसी को कोई तकलीफ न हो। 

Latest Videos

'अमन-शांति का दामन न छोड़ें'
उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के साथ ही देश के तमाम मुसलमान से गुजारिश करना चाहते हैं कि हम पैगंबर व इस्लाम को मानने वाले हैं। जिसने हमें अमन व शांति का पैगाम दिया। हर जगह पर किसी भी बात पर एहतिजाज (प्रदर्शन) करना हमारा जम्हूरी हक लोकतांत्रिक अधिकार है और एहतिजाज होना चाहिए लेकिन कानून के दायरे में रह कर। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए मेरी तमाम लोगों से अपील है कि वे अमन-शांति का दामन न छोड़ें, कानून के दायरे में रह कर प्रदर्शन करें।

कानून के दायरे में विरोध करने की अपील
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने कहा कि एक अच्छा मुसलमान वह है जो अपने हाथों (कर्मों) या जीभ (शब्दों) से किसी को दर्द नहीं देता है। इसी कारण मैं सभी से कानून के दायरे में विरोध करने की अपील करता हूं।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद से प्रदेश के प्रयागराज, हाथरस, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद तथा अम्बेडकरनगर में कुछ लोगों ने बाजार में जा रहे लोगों पर पथराव किया। इनका प्रयास प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे का था। पुलिस ने हालात पर काबू पाया है।

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए

प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भड़काने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts