सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाला युवती का फोटो, लिखी शर्मनाक बात, एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

पीड़िता के मोबाइल पर जब आपत्तिजनक और अश्लील फोन के साथ परचितों और रिश्तेदारों के फोन आने लगे तो पीड़िता को घटना का पता चला। परेशान पीड़िता बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। 

बरेली: यूपी में साइबर क्राइम से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन अब इसका उपयोग युवतियों को बदनाम करने के लिए भी होने लगा है। किला थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली एक युवती और उसकी सहेली का फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल दिया। इतना ही फोटो पर रेट भी तय कर दिया। हलांकि मामले में एसएसपी ने साइबर सेल को सौंपने के साथ ही जांच कर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।

पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता के मोबाइल पर जब आपत्तिजनक और अश्लील फोन के साथ परचितों और रिश्तेदारों के फोन आने लगे तो पीड़िता को घटना का पता चला। परेशान पीड़िता बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। 

Latest Videos

मोबइल पर आ रही थी अश्लील कॉल
युवती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके मोबइल पर अश्लील कॉल आ रही थी। कॉल करने वाले उसपर आपत्तिजनक टिपप्पणी करने के साथ ही उसे कॉलगर्ल कहकर बुलाते और उसे अपने साथ आने के लिए कहते। वह पहले तो मना करती और बार-बार कॉल आने पर नंबर ब्लॉक कर देती। जिसके बाद उसके वाट्सएप पर भी कॉल और अश्लील मैसेज आने लगे।

रिश्तेदारों का फोन आने पर हुई जानकारी
बीते मंगलवार को उसके कुछ परिचितों और रिश्तेदारों का फोन आया कि उसकी और उसकी सहेली के एक फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट पर पड़ी है। जिसमें उसे कॉलगर्ल कहते हुए रेट भी लिख दिया है। खुराफातियों ने उसका मोबाइल नंबर भी डाला है और लिखा है कि उससे संपर्क करें।

फिलहाल एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर मामला साइबर सेल को सौंपा गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की माने तो सोशल नेटवर्किंग साइट से मैसेज हटवाने के आदेश दिए हैं। साथ ही ऐसे खुराफातियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आदेश भी दे दिया है।

बस चलाते समय ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर में जा भिड़ा वाहन

गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी की साढ़े आठ लाख की संपत्ति जब्त, मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'