मेरठ में धमाके के बाद फॉरेंसिक टीम की जांच में बड़ा खुलासा, मुकदमा हुआ दर्ज

पुलिस ने 304आईपीसी और 3/4 विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। फॉरेंसिक टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है। घटना में 8 लोगो को बचाया गया। वहीं एक महिला की मौत हो गई थी। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम की गठन कर दिया गया है। 

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए धमाके में नई बात निकलकर सामने आई है। बारूद की वजह से धमाके की बात सामने आई है।  दरअसल घर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे जिस वजह से यह हादसा हुआ। बता दें गैस सिलेंडर फटने की वजह से धमाके होने की बात सामने आई थी। 

फिलहाल मामले में  304आईपीसी और 3/4 विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। फॉरेंसिक टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है। घटना में 8 लोगो को बचाया गया। वहीं एक महिला की मौत हो गई थी। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम की गठन कर दिया गया है। 

Latest Videos

इस तरह हुई थी घटना
लिसाड़ीगेट के समर गार्डन के 60 फुटा रोड पर ये हादसा हुआ था। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान तक गिर गया और घर में मौजूद सदस्य मलबे में दब गए और इतना ही नहीं बगल के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। धमाका होते ही पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बचाव और राहत में जुट गई। बता दें कि जेसीबी की मदद से मकान का लिंटर काटकर मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। 

सिलेंडर फटने की वजह से धमाके की बात आई थी सामने
इस मामले में ये माना जा रहा है कि कई परिवार के लोग मलबे के अंदर दबे हुए है। इस को लेकर सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि 'अभी तक जानकारी में आया कि सिलेंडर फटने से धमका हुआ है। हालांकि पटाखे बनने की भी जानकारी मिल रही है। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद धमाके की जांच की जाएगी।'

धमाका इतना तेज़ था की कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए
धमाके के कारण 3 मकान जमींदोज हो गए, जबकि आसपास के 6 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। धमाके के वक्त घर में करीब 10 लोग मौजूद थे। जिसमें 6 बच्चे भी हैं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके अब तक 3 लोगों को मलबे से बाहर निकाला है। एक की मौत हो गई है। जबकि दो लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे।

राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू जल्द ही आ सकती हैं लखनऊ, सांसदों और विधायकों से करेंगी मुलाकात

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय