बदायूं एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान की हुई मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

किसान ने कार्रवाई न होने से नाराज होकर एसएसपी कार्यालय के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल एसएसपी ओपी सिंह ने मामले में पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

बदायूं: यूपी में प्रशासन द्वारा कार्रवाई ना किए जाने से परेशान लोगों के आत्मदाह करने का मामला लगातार सामने आता रहता है। इसी क्रम में एक किसान की जान चली गई है। दरअसल किसान ने कार्रवाई न होने से नाराज होकर एसएसपी कार्यालय के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल एसएसपी ओपी सिंह ने मामले में पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

यह था पूरा मामला
बता दें कि बदायूं में एसएसपी कार्यालय में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे किसान किशनपाल (45) ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की।  किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से बरेली रेफर कर दिया गया। 

Latest Videos

किशनपाल खेत में एकत्र किए गए गेहूं की फसल में आग लगाने पर कार्रवाई न होने से नाराज था। एसएसपी कार्यालय में आग लगाने वाले किसान किशनपाल की बरेली के श्रीराममूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में सुबह चार बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने रात 11 बजे ही जवाब दे दिया था। उन्होंने कह दिया था कि किशनपाल का बचना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पाच पुलिसकर्मी निलंबित
लापरवारी बरतने के आरोप में एसएसपी ओपी सिंह ने मामले में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी, मंडी चौकी प्रभारी राहुल पुंडीर, पूर्व मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार (वर्तमान में दहगवां चौकी प्रभारी) सिपाही अशीष कुमार और मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। 
 
एसआईटी करेगी मामले की जांच
मामले की जांच के लिए आईजी रेंज रमित शर्मा ने एसआईटी का गठन किया है। टीम में एसपी सिटी बरेली, एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी बदायूं समेत अपराध शाखा के इंस्पेक्टर हैं। शर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी पुलिस कर्मी की भी लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि किसान किशनपाल के नाम खुद कोई जमीन नहीं है। उन्होंने जिस आठ बीघा खेत में गेहूं की फसल की थी, वह खेत शहर के एक कोल्ड स्टोर मालिक का है। उन्होंने उसे बंटाई पर लिया था। वह करीब चार-पांच साल से उस खेत में बंटाई पर फसल करते आ रहा था। गेहूं में आग लगने के बाद सारी फसल जलकर राख हो गई। खाने को अनाज का एक दाना तक नहीं बचा।

पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

घर में मिले सांपों के झुंड को देखकर हैरत में पड़ गए लोग, बाहर निकालने के लिए बुलाए गए सपेरे

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!