
बुलंदशहर: कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में शुक्रवार की सुबह रंजिश के चलते नमाज पढ़ने गए वृद्ध की धर्मस्थल परिसर में गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की
बदमाशों ने मस्जिद के अंदर घुसकर बरसाईं गोलियां
शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे इदरीश मस्जिद में नमाज पढ़ने गए। इस दौरान बदमाशों ने मौका देखर मस्जिद में ही घुसकर इदरीश की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। गोलियां इदरीश के सीने और हाथ में लगीं। इदरीश लोहे का कारोबारी था। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच में पुराने विवाद की बात आई सामने
पुलिस के अनुसार मोहल्ला शेखपैन निवासी इदरीश (65) पुत्र अब्दुल गफूर का मोहल्ले के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। इस संबंध में इदरीश ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। शुक्रवार की सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ने गए इदरीश की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। गोलियां सीने और हाथ में लगीं, इदरीश लोहे के कारोबारी थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।
अरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक को 2 गोलियां लगी हैं। रंजिश के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने रंजिश के चलते पिता की हत्या होने की बात कही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुबह दिन निकलते ही मस्जिद के अंदर हुई हत्या से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।