लखनऊ के सीबीएसई कोऑर्डिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे सीबीएसई की तरफ से 12वीं के नतीजे स्कूलों के डीजिलॉकर भेजे गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर भी नतीजे जारी किए गए हैं।
लखनऊ: सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 12वी के परिणाम में 92.71% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं 94.54% छात्राएं पास हुई हैं। बता दें कि लखनऊ में अशिका यादव टॉप स्कोरर रही हैं। उन्हें 99% मार्क्स मिले हैं। लड़कों में प्रज्ज्वल यादव टॉप स्कोरर रहे हैं। वे एलपीएस साउथ सिटी के छात्र हैं। उन्हें मैथ में 100, फिजिक्स में 97, केमिस्ट्री में 99, पीएड में 99 और लाइब्रेरी साइंस में 99 नंबर मिले हैं। बता दें कि पिछली बार के मुकाबले पास होने का प्रतिशत कुछ कम रहा है।
इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
लखनऊ के सीबीएसई कोऑर्डिनेटर जावेद आलम खान ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे सीबीएसई की तरफ से 12वीं के नतीजे स्कूलों के डीजिलॉकर भेजे गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर भी नतीजे जारी किए गए हैं। बता दें कि सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया जाएगा। यूपी में सीबीएसई के इलाहाबाद रीजन के 52 जिलों में 10+2 स्कूलों की संख्या 1 हजार 219 है। लखनऊ में सीबीएसई से एफिलिएटेड 10+2 के146 स्कूल हैं।
पिछले साल के मुकाबले इस साल क्या रहा हाल
सीबीएसई ने टर्म-2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है जबकि टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है। सीबीएसई ने काफी सलाह मशविरे के बाद यह फैसला लिया।इस साल कुल 12,21,195 लड़के और 8,94,993 लड़कियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है। जहां इस साल कक्षा 10वीं में कुल 21,16,209 छात्र वहीं कक्षा 12वीं में कुल 14,54,370 छात्र शामिल हुए हैं। इस वर्ष सीबीएसई 12वीं में 92.71 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 2021 में 99.37 फीसदी पास हुए थे। पिछले साल बिना परीक्षा बच्चों को पास किया गया था। 2020 में 88.78 प्रतिशत और 2019 में 83.40 प्रतिशत रिजल्ट रहा था।
देवरिया: 8 साल बाद प्यार का दुश्मन बन गया परिवार, प्रेमी युगल को जान से मारने के लिए रची बड़ी साजिश