पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने इन शहरों के लिए बनाया मास्टर प्लान

Published : May 07, 2022, 01:01 PM IST
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने इन शहरों के लिए बनाया मास्टर प्लान

सार

यूपी में जबसे योगी सरकार बनी है, तब से विकास की रफ्तार भी काफी तेज़ हो गई है। योगी सरकार सूबे के हर जिले में विकास की गंगा बहाने का काम कर रही है। अब योगी सरकार प्रदेश में पर्यटन को और बढ़ावा देगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरे सूबे के हर जिलें में जमकर विकास का काम कर रही है। अब इसी सिलसिले में योगी सरकार प्रदेश में पर्यटन को और आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। जिसक लेकर योगी सरकार चार प्रमुख शहरों के लिए होलीपोर्ट सेवा शूरु कर रही है। वहीं कुछ शहरों में रोपवे का निर्माण करा रही है। इसके लिए सरकार ने मुकम्मल कार्य योजना तैयार की है।

आगरा और मथुरा में बनेगा हेलीपोर्ट
विकास को लेकर सीएम योगी किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नही दिखते है। अब योगी सरकार अगले छ महीने में आगरा और मथुरा में हेलीपोर्ट सेवा के संचलन के लिए पब्लिक, प्राइवेट पार्टनर का चयन हो जाएगा। अगले दो साल में प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ, तीरथ राज प्रयागराज में भी हेलीपोर्ट सेवा शुरू करने का लक्ष्य यूपी सरकार का है।

 प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने जानिए क्या कहा

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'हेलीपोर्ट सेवा के शुरू होने से 2025 में आयोजित दिव्य एवं भव्य कुंभ के दर्शन आसमान से कर सकेंगे, जिसके साथ उसकी खूबसूरती का भी दीदार होगा।' प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'देश-दुनियां में ब्रांड यूपी और माजबूत करने, स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं राजस्व में वृद्धि का सबसे प्रभावी जरिया है, पर्यटन हर लिहाज से बेहद सम्पन्न विरासत के नाते उत्तर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र की असीम संभावनाएं हैं।'

चित्रकूट की खूबसूरती दिखाने के लिए शूरु हो चुकी है रोपवे सेवा
इससे पहले आसमान से ही विंध्याचल और चित्रकूट की प्राकृतिक खूबसूरती के दीदार के लिए रोपवे सेवा शुरू की जा चुकी है। विंध्याचल में अष्टभुजा और कालीखोह रोपवे का संचालन पिछले साल अगस्त से और चित्रकूट रोपवे का संचलन सितंबर 2019 से ही शुरू हो चुका है। अगले छह महीने में आप राधा-कृष्ण और कृष्ण एवं ग्वाल-बालों की क्रीड़ा स्थली ब्रज भूमि के दर्शन के लिए मथुरा में बरसाना का रोपवे भी चालू हो जाएगा।

श्रृंगार गौरी व गणेश पूजन से शुरू हुआ विवाद यूं मस्जिद तक पहुंचा, पढ़ें काशी के ज्ञानवापी विवाद का पूरा मामला

अयोध्या का विकास कार्य देखकर असंतुष्ट हुए सीएम योगी, कई अधिकारियों को फटकारे लगाते हुए दिए ये निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए