UP News: यूपी में कोरोना ने फिर दी दस्तक, मथुरा में 3 विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना से संक्रमित

Published : Nov 29, 2021, 12:14 PM ISTUpdated : Nov 29, 2021, 12:18 PM IST
UP News: यूपी में कोरोना ने फिर दी दस्तक, मथुरा में 3 विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना से संक्रमित

सार

यूपी के मथुरा स्थित वृंदावन यात्रा पर आए 3 विदेशी पर्यटक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। तीनों विदेशी पर्यटक 15 दिन की यात्रा पर आए थे, वापसी के वक़्त उन्होंने कोरोना जांच कराई, तब वे पॉजिटिव पाए गए।  

मथुरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस(corona virus)  का असर कम होते ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicrone) का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते सरकार की ओर से सख्ती के साथ निर्देश भी जारी किए जाने लगे। लेकिन इन सबके बीच उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस ने एक बात फिर दस्तक दे दी। आपको बता दें कि यूपी के मथुरा जिले में 3 विदेशी पर्यटकों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। 

वृंदावन यात्रा पर आए थे 3 विदेशी पर्यटक, जांच में पाए गए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आए थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवाई। उन्होंने बताया कि तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है। 

संपर्क में आए 44 लोगों की होगी जांच 
अधिकारियों ने आगे बताया कि संक्रमित पाए गए विदेशी पर्यटकों में से  एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गए। वहीं, इन तीनों के संपर्क में आए 44 लोगों के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात
हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट