UP News: यूपी में कोरोना ने फिर दी दस्तक, मथुरा में 3 विदेशी पर्यटक पाए गए कोरोना से संक्रमित

यूपी के मथुरा स्थित वृंदावन यात्रा पर आए 3 विदेशी पर्यटक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। तीनों विदेशी पर्यटक 15 दिन की यात्रा पर आए थे, वापसी के वक़्त उन्होंने कोरोना जांच कराई, तब वे पॉजिटिव पाए गए।

 

Pankaj Kumar | Published : Nov 29, 2021 6:44 AM IST / Updated: Nov 29 2021, 12:18 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस(corona virus)  का असर कम होते ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicrone) का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते सरकार की ओर से सख्ती के साथ निर्देश भी जारी किए जाने लगे। लेकिन इन सबके बीच उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस ने एक बात फिर दस्तक दे दी। आपको बता दें कि यूपी के मथुरा जिले में 3 विदेशी पर्यटकों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। 

वृंदावन यात्रा पर आए थे 3 विदेशी पर्यटक, जांच में पाए गए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आए थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवाई। उन्होंने बताया कि तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है। 

संपर्क में आए 44 लोगों की होगी जांच 
अधिकारियों ने आगे बताया कि संक्रमित पाए गए विदेशी पर्यटकों में से  एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गए। वहीं, इन तीनों के संपर्क में आए 44 लोगों के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee