
गाजियाबाद: साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ देखने को मिली है। चारों तरफ से घिरने के बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर आरोपी बदमाश को दबोच लिया। बता दें कि बदमाश के खिलाफ 14 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।
मोबाइल लूट कर भागने की कोशिश कर रहा था बदमाश
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे सोमवार दोपहर मोहन नगर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से एमएमएक्स माल के यू-टर्न के पास सफेद अपाचे सवार दो बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल लूटने की कोशिश की सूचना मिली। उन्होंने मोहन नगर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को घेराबंदी करने का निर्देश दिया।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
सुरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ दोनों बदमाशों का पीछा किया। बदमाश औद्योगिक क्षेत्र, राजीव कालोनी की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। उसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वह सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।
उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान नसबंदी कालोनी लोनी के खालिद के रूप में हुई। उसके पास से चोरी की सफेद अपाचे, एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। उसके साथी की तलाश की जा रही है।
हत्या के मामले में जा चुका है जेल
निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि खालिद शातिर अपराधी है। वह दिल्ली और गाजियाबाद में हत्या, लूट व चोरी करता था। उसके खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली में हत्या के मामले में वह सजा भी पा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से अपराध करने लगा था। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बदायूं जिला अस्पताल में कैदी की लाश से गायब हुई आंखे, सीएमएस ने झाड़ा पल्ला
कानपुर हिंसा: एसआईटी ने संभाली कमान, टीम ने पूरे क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों से ली पूरी अपडेट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।