बरेली जिला जेल में पंखे में लटका मिला बंदी का शव, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

प्रेमनगर के मोहल्ला भूड़ निवासी सेल्समैन सूर्य प्रकाश शर्मा का बेटा अभिषेक शर्मा साढ़े चार साल से जिला जेल में रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा में सजा काट रहा था। आरोप था, उसने इज्जतनगर बसंत विहार की किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बलात्कार किया था। 
 

बरेली: जेल में कैदियों के आत्महत्या के कई मामले सामने आते रहते हैं। इसी सिलसिले में जिला जेल में बंदी के आत्महत्या का मामला सामने आया है। बता दे कि बंदी रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा में सजा काट रहा था। मंगलवार देर रात बंदी ने आत्म हत्या कर ली। उसका शव जेल अस्पताल के अंदर पंखे में लटका मिला। गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था। परिवार ने जेल कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

किशोरी के साथ किया था बलात्कार
प्रेमनगर के मोहल्ला भूड़ निवासी सेल्समैन सूर्य प्रकाश शर्मा का बेटा अभिषेक शर्मा साढ़े चार साल से जिला जेल में रेप और पॉक्सो एक्ट की धारा में सजा काट रहा था। आरोप था, उसने इज्जतनगर बसंत विहार की किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बलात्कार किया था। 

Latest Videos

साढे चार साल पहले सुनाई गई थी सजा
किशोरी के परिवार की ओर से इज़्ज़तनगर थाने में आरोपी अभिषेक शर्मा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, अपहरण समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें अभिषेक को साढे चार साल पहले सजा हो गई। 

जेल में उत्पीड़न होने का लगाया आरोप 
अभिषेक के पिता सूर्य प्रकाश का कहना है, बुधवार की सुबह 9:30 बजे जिला जेल से उनके पास फोन आया। आपके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। गमछे का फंदा बनाकर पंखे में लटक गया है। सूचना मिलते ही परिवार के तमाम लोग जिला जेल पहुंच गए। परिवार में कोहराम मच गया। 

सूर्य प्रकाश का आरोप है कि उनके बेटे ने उन्हें बताया था, जेल में उसका उत्पीड़न हो रहा है। वहीं लड़की पक्ष पर भी आरोप लगाया है। धमकियां दी जाती थीं, अभी सजा हुई है।

वहीं सूर्य प्रकाश का कहना है, वह इस मामले की जिला प्रशासन से शिकायत करेंगे। अगर यहां भी न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के दरबार में गुहार लगाएंगे। बिथरी पुलिस ने अभिषेक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभिषेक जिला जेल अस्पताल के दवा स्टोर विभाग में काम करता था।

कपिल सिब्बल और डिंपल यादव के साथ यह चेहरा भी जाएगा राज्यसभा

बजट सत्र के तीसरे दिन अखिलेश यादन ने किया सीएम योगी पर हमला, कहा- बिजली ने निकाली सरकार की थोड़ी गर्मी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'