सहारनपुर का देवबंद फिर ATS के रेडार पर, मदरसे से छात्र को हिरासत में लेने के बाद मचा हड़कंप

एटीएस की टीम को इस संदिग्ध युवक से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां की उम्‍मीद है। हिरासत में लिया गया युवक देवबंद के एक मदरसे का बताया जा रहा है। किसी अज्ञात स्थान पर एटीएस की टीम छात्र से कर रही है पूछताछ। रविवार की अलसुबह हुई एटीएस की छापेमारी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 6:51 AM IST

सहारनपुर: यूपी एटीएस ने देवबंद के एक मदरसे से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। युवक का नाम  फारूक बताया जा रहा है। एटीएम की टीम इस युवक से पूछताछ कर रही है। एटीएस की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। बता दें कि इससे पहले भी देवबंद के मदसरों से संदिग्‍धों को एटीएस की टीम उठा चुकी है।

एटीएस की टीम छात्र से कर रही पूछताछ
एटीएस की टीम को इस संदिग्ध युवक से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां की उम्‍मीद है। हिरासत में लिया गया युवक देवबंद के एक मदरसे का बताया जा रहा है। किसी अज्ञात स्थान पर एटीएस की टीम छात्र से कर रही है पूछताछ। रविवार की अलसुबह हुई एटीएस की छापेमारी।

Latest Videos

दो संदिग्ध युवकों के निकले थे पाकिस्तानी कनेक्शन
बता दें कि इसी वर्ष मार्च के महीने में भी एटीएस की टीम ने दो संदिग्ध युवकों को देवबंद से उठाकर पूछताछ की थी, उनका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया था। एटीएस ने दोनों युवकों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई। जिसमें युवकों द्वारा पाकिस्तान में कुछ लोगों से बातचीत करने का पता चल रहा है। हालांकि पूछताछ में युवकों ने बताया कि पाकिस्तान में उनके रिश्तेदार रहते हैं, उन्हीं से बातचीत करते थे

मोबाइल में मिले फोन नंबरों की हो रही जांच 
एटीएस यह पता कर रही थी कि पाकिस्तान में जिन लोगों से बातचीत कर रहे हैं वह कौन थे। भले ही एटीएस ने पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ दिया है, लेकिन उन तमाम मोबाइल फोन नंबरों की पड़ताल होती रही, जिनसे इन युवकों की बातचीत हो रही थी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवकों ने जिन्हें अपना रिश्तेदार बताया है, वह वास्तव में इनके रिश्तेदार हैं भी या नहीं, या फिर कोई और ही हैं

देवबंद में पहले भी पकड़े जा चुके हैं संदिग्ध
देवबंद में अक्सर इस तरह के संदिग्धों के पकड़े जाने के मामले सामने आते रहते हैं। शुरुआत से ही देवबंद पर एटीएस की खास नजर रही है। कई बार एटीएस और एसटीएफ की छापेमारी हो चुकी है और कई बार संदिग्ध आतंकी पकड़े जा चुके हैं। बांग्लादेश के भी लोग समय समय पर पकड़े जा चुके हैं। वर्ष 2019 में ही देवबंद से एटीएस ने पांच बांग्लादेशियों को उठाया था। वह बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रहे थे। इन पांचों ने फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र तक बनवाया हुआ था।

इटावा: चारों तरफ मची चीख-पुकार, महज कुछ मिनटों में हुई तीन लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता