UP News: कंगना रनौत की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लखनऊ में गुरुद्वारा कमेटी ने DCP से की FIR दर्ज करने की मांग

कंगना की आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत सिख समुदाय शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे कंगना की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिखाई दे रही हैं। शांति और सद्भाव समिति की ओर से जारी किए गए समन का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है।

Pankaj Kumar | Published : Nov 25, 2021 1:45 PM IST / Updated: Nov 25 2021, 07:41 PM IST

लखनऊ: फिल्मी कहानियों और अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रणौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कृषि कानून (agricultural law) को लेकर अपने सोशल मीडिया (social media) अकाउंट पर लिखे गए पोस्ट के चलते वह अब सिख समुदाय के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही में दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) की शांति और सद्भाव समिति ने एक्ट्रेस को समन जारी किया, जिसके बाद अब लखनऊ के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(Gurdwara Management Committee) के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने भी कंगना रणौत पर सिक्खों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए लखनऊ पुलिस से उनपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने डीसीपी पश्चिम को कंगना रणौत के खिलाफ तहरीर दी है।


अध्यक्ष ने सिक्खों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का लगाया आरोप
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा को तहरीर दी है। राजेंद्र सिंह बग्गा के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सिखों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे सिख समुदाय में आक्रोश है। डीसीपी सोमेन वर्मा ने कहा कि कमेटी के अध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


शांति और सद्भाव समिति ने कंगना रणौत को जारी किया था समन
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा( Raghav Chadha) जो कि दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति(peace and harmony committee) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सिख समुदाय के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रणौत के खिलाफ समन जारी किया गया था। विधानसभा समिति के मुताबिक, सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कंगना ने किसानों के प्रदर्शन को खालिस्तानी आंदोलन बताया था। अभिनेत्री ने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और छवि को धूमिल करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया था। बता दें कि कंगना ने अपने फेसबुक अकाउंट (facebook) कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने किसान आंदोलन की तुलना खालिस्तान मूमेंट से किया था।

जानिए, क्या लिखा था कंगना रणौत की पोस्ट में- 
कंगना रणौत ने पोस्ट में लिखा, 'खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हो, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था...उन्होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी, आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये, इनको वैसा ही गुरु चाहिए।

Share this article
click me!