यूपी में महफूज नहीं सीएम योगी का फैन यामीन, मस्जिद आने पर जान से मारने की मिली धमकी

यासीन ने सीएम योगी का टैटू अपने सीने पर गुदवाकर चर्चा में आया था। बाद में यामीन ने भाजपा की सदस्यता भी ले ली थी। यामीन ने बताया कि रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया। नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था, तभी रास्ते में धमकी मिली। 

Ashish Mishra | Published : Jul 10, 2022 9:10 AM IST

एटा:  नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत में सीएम योगी के जबरदस्त फैन यामीन सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। रविवार को बकरीद की नमाज पढ़कर लौट रहे यामीन सिद्दीकी को कस्बे के ही दो लोगों ने धमकाया। आरोपियों ने यामीन को मस्जिद आने पर जान से मारने की धमकी दी है। 

सीने पर गुदवाया था सीएम योगी का टैटू
बीते कुछ दिन पहले यासीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू अपने सीने पर गुदवाकर चर्चा में आया था। बाद में यामीन ने भाजपा की सदस्यता भी ले ली थी। यामीन ने बताया कि रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया। नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था, तभी रास्ते में लाला वारसी और और उसके भाई शाहरुख ने घेर लिया। धमकी देते हुए कहा कि तू बहुत बड़ा योगी का फैन बनता है। मुख्यमंत्री के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 

मस्जिद जाने पर मिली जान से मारने की धमकी
आरोपियों ने गाली देते हुए कहा कि अगर दोबारा मस्जिद के आसपास दिखाई दे दिया तो तुझे जान से मार देंगे। यामीन ने बताया कि ये दोनों दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। पूर्व में पुलिस को गलत सूचनाएं देकर और अफवाह उड़ाकर माहौल बिगाड़ने की कीशिश कर चुके हैं। यामीन सिद्दीकी ने कहा कि मुझे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक होने की वजह से इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में सीओ राजकुमार ने बताया कि तहरीर दी गई है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराएंगे। 

यामीन सीएम योगी को मानता है आदर्श
यामीन का कहना है कि वह सीएम योगी को आदर्श मानते हैं और उनके बहुत बड़े फैन हैं। यामीन सिद्दीकी ने 20 जून को एटा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी और भाजपा का प्रचार करते हैं। वहीं धमकी मिलने के बाद यामीन ने अपनी जान को खतरा बताया गया है।

'मां, तुम बहुत याद आओगी, तुम हमेशा मेरे साथ रहोगी' पढ़िए अपर्णा यादव का साधना के लिए लिखा भावुक पत्र 

Share this article
click me!