शिवपाल सिंह यादव ने 'अग्निपथ' स्कीम का किया विरोध, कहा- चार साल की नौकरी से अग्निवीरों का जीवन नहीं कट सकता

इटावा में अपनी विधानसभा जसवंतनगर में एक शादी समारोह में पहुँचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए इस योजना को युवाओ के साथ खिलवाड़ बताया शिवपाल सिंह ने कहा कि चार साल की नौकरी देना फिर उससे नौकरी से निकाल देना यह खिलवाड़ नही तो और क्या है ऐसा कानून नही बनना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 6:08 AM IST

इटावा: प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर देश-प्रदेश में चल रहे बवाल को लेकर बयान दिया है। शिवपाल सिंह ने कहा कि सरकार की स्कीम से युवाओं का जीवन कट नही सकता यह स्कीम युवाओं के साथ खिलवाड़ है, चार साल की नौकरी के बाद नौकरी छूट जाना युवाओ के साथ खिलवाड़ है। अपने इस कानून पर पुनर्विचार करें। इस कानून को वापिस ले सरकार। 

सरकार को वापस लेना चाहिए कानून
इटावा में अपनी विधानसभा जसवंतनगर में एक शादी समारोह में पहुँचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए इस योजना को युवाओ के साथ खिलवाड़ बताया शिवपाल सिंह ने कहा कि चार साल की नौकरी देना फिर उससे नौकरी से निकाल देना यह खिलवाड़ नही तो और क्या है ऐसा कानून नही बनना चाहिए। 

Latest Videos

केवल चार साल की नौकरी से युवाओ का जीवन नही कट सकता नौकरी तो युवाओ को जीवनभर मिलना चाहिए। देश और प्रदेश में युवाओ के विरोध को लेकर बोले शिवपाल कहाँ सरकार को अब इस मामले पर पुनर्विचार कर कानून वापिस लेकर युवाओ की राय से फिर से कानून बनना चाहिए उन्हें मौका मिला इस मुद्दे पर सरकार से बात करने का तो वह युवाओ के पक्ष में सरकार को सुझाव देगे।

अब तर 340 लोग गिरफ्तार
अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे बवाल में अब तक 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक अब तक 18 जिलों से प्रदर्शन व उपद्रव की खबर है। इसमें 12 जिलों में कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 145 की गिरफ्तारी शांति भंग की आशंका में की गई है।

Up board 10 result 2022: हरदोई में किसान का बेटा बना टॉपर, डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है अभय
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts