मरने के बाद कब्र में भी नहीं मिल रहा सुकून, यूपी में मुर्दे भी हो रहे सिस्टम की लापरवाही के शिकार

लोगों ने अधिकारियों से की गई शिकायत में बताया कि अशोक विहार कॉलोनी वार्ड-47 में पुराना श्मशान घाट है जिसकी हालत जर्जर हो गयी है। मृतकों के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए मुखाग्नि देकर सभी क्रियांए पूरी करते हैं। मानसून के दौरान जर्जर हॉल में लगातार पानी ‌टपकता रहता है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2022 10:31 AM IST / Updated: Aug 07 2022, 04:05 PM IST

गाजियाबाद: जिंदा रहते लोगों की जान से खिलवाड़ होते तो अपने कई बार देखा और सुना होगा। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब मरने के बाद भी सिस्टम की लापरवाही की वजह से मृतक चैन की नींद भी नहीं सो पाता है। अशोक विहार कालोनी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां श्मशान घाट के जर्जर हॉल में घटिया निर्माण कार्य के चलते रविवार को अंतिम संस्कार के दौरान शव के ऊपर पानी टपकने की तस्वीरें सामने आईं। इसको लेकर लोगों ने अधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखा है। 

शिकायत पत्र में लिखी ये बात
लोगों ने अधिकारियों से की गई शिकायत में बताया कि अशोक विहार कॉलोनी वार्ड-47 में पुराना श्मशान घाट है जिसकी हालत जर्जर हो गयी है। मृतकों के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए मुखाग्नि देकर सभी क्रियांए पूरी करते हैं। मानसून के दौरान जर्जर हॉल में लगातार पानी ‌टपकता रहता है। इसके निर्माण को लेकर कई बार अधिकारियों और लोनी नगरपालिका में शिकायत दे चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं होता।

Latest Videos

शव के पास बाल्टी लेकर खड़ा हुआ युवक
वीडियो में श्मशान घाट के प्लेटफार्म पर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है और ऊपर से पानी टपक रहा था। काफी देर तक परिजनों ने पानी रोकने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तब एक सदस्य मजबूरी में शव के पास बाल्टी लेकर खड़ा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय ने संबंधित विभाग को जल्द से जल्द समस्या दूर करने के निर्देश दिए।

बतां दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है पहले भी कई बार यूपी में श्मशान घाट की खस्ताहाल तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इसको लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की जाती है लेकिन लगातार इन शिकायतों को नजर अंदाज कर दिया जाता। हिंदू परम्परा के मुताबिक मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए लेकिन सिस्टन की अनदेखी की वजह से मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो गया है। 

बरेली में महिला की पिटाई करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद हुआ एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों