पूर्व मंत्री की बेटी ने थाने पहुंच कर लगाई सुरक्षा की गुहार, पूर्व विधायक पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप

मधु ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की कोशिश हो सकती है। भाई के भेजे गुंडे उनका पीछा कर रहे हैं। मधु सिंह इससे पहले पूर्व विधायक पर दो मुकदमे दर्ज करा चुकी हैं। हत्या की साजिश के आरोप पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2022 5:09 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ नेताओं के बच्चे ही खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री और उन्नाव से कई बार सांसद व विधायक रह चुके मनोहर लाल की बेटी मधु सिंह ने पूर्व विधायक रामकुमार के खिलाफ चकेरी थाने में पहुंचकर शिकायत की। 

हत्या की कोशिश का लगाया आरोप
मधु ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की कोशिश हो सकती है। भाई के भेजे गुंडे उनका पीछा कर रहे हैं। मधु सिंह इससे पहले पूर्व विधायक पर दो मुकदमे दर्ज करा चुकी हैं। हत्या की साजिश के आरोप पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

फर्जी तरीके से मकान अपने नाम कराने का आरोप 
दिवंगत पूर्व मंत्री मनोहर लाल के परिवार में दो बेटे रामकुमार और दीपक के अलावा बेटी मधु सिंह हैं। मधु ने रामकुमार के खिलाफ 20 मई 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि बड़े भाई ने फर्जी तरीके से अनापत्ति प्रमाणपत्र लगाकर नगर निगम में अपने नाम मकान व दुकान करा लिया है। जब उन्होंने नगर निगम की पत्रावलियां देखीं तो मालूम पड़ा कि उनके वारिस होने के बावजूद उनके फर्जी हस्ताक्षर और अनापत्ति प्रमाणपत्र से भाई ने संपत्ति अपने नाम करा ली। जब वह घर गईं तो रामकुमार के बेटे व बहू ने उनका सामान बाहर फेंक दिया। 

इससे पूर्व पिछले वर्ष दिसंबर में भी मधु ने एक मुकदमा मारपीट के आरोप में दर्ज करा चुकी हैं। मधु चकेरी थाने पहुंचीं और आरोप लगाया कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। थाना प्रभारी चकेरी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोप सही मिले तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। 

यूपी के तीन कांग्रेस नेता बाहर से जाएंगे राज्यसभा, प्रमोद तिवारी सहित सूची में इन दो नेताओं का नाम

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सोमवार का दिन अहम, आज होगी सुनावई, पूजा-पाठ के लेकर भी होगी सुनवाई

Share this article
click me!