नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत करोड़ों की संपत्ति की जब्त, 100 दिन में कई बड़ी कार्रवाई

Published : May 17, 2022, 12:44 PM IST
नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत करोड़ों की संपत्ति की जब्त, 100 दिन में कई बड़ी कार्रवाई

सार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अदेश पर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। इसी के चलते नोएडा पुलिस 100 दिन में अरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने भू-माफियोओं की करीब नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। 

गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर पुलिस नें आपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत करीब 200 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके साथ ही नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। 

198 आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने नोएडा सेक्टर-108 स्थित अपने कार्यालय में बीती रात बैठक की और 25 मार्च से शुरू विशेष अभियान के तहत बीते 100 दिन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के बारे में बताया कि इस दौरान छह मामलों में कुल 6,09,55,000 रूपये की संपत्ति जब्त की गई। इसी प्रकार 71 विविध माफियाओं सहित कुल 198 आरोपियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी 3,72,25,000 रुपये की कथित अवैध संपत्ति जब्त की गई है। 

इसके साथ ही समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को विशेष अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिह्नित कर के लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रखनी चाहिए। 

इन अरोपियों पर की गई कार्रवाई
बता दें कि भूमि घोटाले का मुख्य आरोपी यशपाल तोमर की कंपनी को ग्रेटर नोएडा की एंटी टास्क फोर्स समिति ने भूमाफिया घोषित कर दिया था पिछले दिनों मेरठ के ब्रहमपुरी थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत यशपाल की संपत्ति जब्त की कार्यवाही की गई थी। ग्रेटर नोएडा में यशपाल तोमर की 135 बीघे जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी। जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। 

मेरठ के दो थाने ब्रह्मपुरी और परातापुर के साथ ही ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने की पुलिस और 70 लोगों की सीओ क्यूआर्टी की टीम पहुंची। साथ में पुलिस के आला अधिकारी भी थे। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर