महिला कांस्टेबल ने वीडियो कॉल के दौरान लगाई फांसी, फौजी पति से हो रही थी बात

महिला कांस्टेबल ने फौजी पति से वीडियो काल के दौरान फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि पति ने इस बात की जानकारी तुरंत मकान मालिक को दी लेकिन तब तक महिला फांसी के फंदे से लटक चुकी थी। वीडियो काल के दौरान ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद ही रोहिणी ने फंदा लगाना शुरू कर दिया। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के रोजाना कई मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का आया है। जहां महिला कांस्टेबल ने फौजी पति से वीडियो काल के दौरान फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि पति ने इस बात की जानकारी तुरंत मकान मालिक को दी लेकिन तब तक महिला फांसी के फंदे से लटक चुकी थी। सीओ कविनगर अवनीश कुमार का कहना है कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की गई है। घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बुलंदशहर के थाना अगौता स्थित गांव मानपुर निवासी रोहिणी मालिक (28) वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। 

Latest Videos

चार साल पहले हुई थी शादी
चार साल पहले रोहिणी की शादी गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा स्थित गांव छांयसा निवासी संदीप मलिक से हुई थी। बता दें कि संदीप मलिक भारतीय सेना में कार्यरत हैं, और वर्तमान में जालंधर में तैनात हैं। रोहिणी के एक दो साल का बेटा भी है। 

वीडियो काल के दौरान शुरू हुआ विवाद
पुलिस की नौकरी में व्यस्त रहने के कारण रोहिणी ने बेटे को मायके में छोड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक रात करीब 11 बजे रोहणी अपने पति संदीप से वीडियो काल पर बात कर रही थीं। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और वीडियो काल के दौरान ही रोहिणी ने फंदा लगाना शुरू कर दिया। 

पत्नी को फंदा लगाते देख संदीप ने मकान मालिक को फोन किया लेकिन मकान मालिक जब तक पहुंचे, तब तक रोहिणी फंदे पर लटक चुकी थी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे।

मेरठ में इनामी सनी काकरान ने घर में घुसकर एलएलबी छात्र को मारी गोली, 15 खोखे हुए बरामद

अयोध्या में मणिरामदास छावनी की धर्मशाला में मिला युवक का शव, बिहार से कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा