गाजीपुर के जमुई के छात्र युवा सड़कों पर आ गए। सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की इस योजना का विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े। पतौना चौक के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस का प्रयास असफल साबित हुआ।
गाजीपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर यूपी में जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है। बलिया, लखनऊ, वाराणसी, मथुरा और गाजीपुर समेत अन्य कई जिलों में उपद्रव देखने को मिल रहा है। उधर बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर आज प्रशासन अलर्ट पर था। लेकिन इसके बावजूद पूरे प्रदेश में छात्र सड़कों पर उतर कर उपद्रव कर रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर लगा प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा
गाजीपुर के जमुई के छात्र युवा सड़कों पर आ गए। सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की इस योजना का विरोध किया। साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े। पतौना चौक के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस का प्रयास असफल साबित हुआ।
प्रदर्शनकारी जमुई स्टेशन की ओर बढ़ते चले गए। मलयपुर थाना के समीप भी प्रदर्शनकारी को समझाने का प्रयास हुआ लेकिन वहां भी प्रदर्शनकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। सभी स्टेशन परिसर पहुंच गए। स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील दिखा।
स्टेशन पर यात्रियों का बुरा हाल
एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस और जीआरपी के जवान मुस्तैद दिखे। प्रदर्शन को लेकर मेन लाइन में जगह-जगह ट्रेनें खड़ी है। स्टेशन पर यात्रियों का हाल बुरा है। अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए निकले रेल यात्री परेशान नजर आ रहे हैं।
वाराणसी के कैंट स्टेशन में प्रवेश न मिलने पर भड़के युवा
कैंट स्टेशन परिसर में प्रवेश से रोकने पर भड़के युवकों ने प्रदर्शन किया। रोडवेज के पास भी युवकों ने भीड़ जमा की। युवकों ने पत्थरबाजी की। बाहर से लगातार युवकों की भीड़ स्टेशन में आ रही है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। युवाओं ने दुकानों में लूटपाट की। वहीं इंग्लिशिया लाइन पर पथराव भी किया गया।
बलिया में फूंक दी गई ट्रेन
अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।
'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी