गोंडा: 13 साल के नाबालिग ने हैवानियत की सारी हदें की पार, 3 साल मासूम को खलने के बहने ले गया था खेत

Published : Jul 24, 2022, 05:20 PM IST
गोंडा: 13 साल के नाबालिग ने हैवानियत की सारी हदें की पार, 3 साल मासूम को खलने के बहने ले गया था खेत

सार

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही 13 वर्षीय किशोर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला शनिवार को दर्ज कराया था। 

गोंडा: यूपी में मासूम के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आते हैं। लेकिन कभी कभी कुछ लोग हैवानियत की सारी हदों को पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें 13 साल के नाबालिग ने 3 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है। 

आरोपी नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह
एक गांव में तीन साल की बच्ची के साथ नाबालिग द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही 13 वर्षीय किशोर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला शनिवार को दर्ज कराया था। 

खेलने के बहाने बच्ची के साथ किया गलत काम
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बच्‍ची की मां ने आरोप लगाया कि वह मजदूरी के लिए गई थी तभी गांव का एक किशोर उसकी बच्ची को खेलने के बहाने गन्ने के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया है।

गांव में तनाव का माहौल
वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं दुष्कर्म की वारदात के बाद से मासूम दहशत में जीने पर मजबूर है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मासूम के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से मासूम कुछ खा पी नहीं रही है। उनका कहना है कि हमेशा हंसने खेलने वाली बच्ची इस वारदात के बाद सहम सी गई है। 

राखी खरीदने के लिए नहीं मिले पैसे तो बहन ने उठाया बड़ा कदम, पति ने रुपए देने से किया था इंकार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल