राखी खरीदने के लिए नहीं मिले पैसे तो बहन ने उठाया बड़ा कदम, पति ने रुपए देने से किया था इंकार

Published : Jul 24, 2022, 04:37 PM IST
राखी खरीदने के लिए नहीं मिले पैसे तो बहन ने उठाया बड़ा कदम, पति ने रुपए देने से किया था इंकार

सार

शाम को चाय लेकर राहुल के परिजन कमरे में गए तो देखा कि पूजा का शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। उसे उतार कर पहले रानीडीहा स्थित निजी अस्पताल ले गए वहां से पीएचसी खोराबार ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गोरखपुर: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इसमें भाई औऱ बहन के बीच अनोखा प्यार देखने को मिलता है। लेकिन त्योहार के पहले ही एक एक दुखद मामला सामने आया है। जहां राखी न भेज पाने पर बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मामला कैंट थाना क्षेत्र की वीरबहादुर पुरम कॉलोनी का है। वहां रहने वाले राहुल पासवान की पत्नी पूजा ( उम्र 26 वर्ष) ने शनिवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भाई को राखी भेजने के पैसे को लेकर पूजा का पति से विवाद हो गया था।

पति ने राखी के लिए 500 रुपए देने से किया इंकार 
वीरबहादुर पुरम निवासी राहुल पासवान शहर में ही पेंट पॉलिस का काम करता है उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व पूजा पासवान पुत्री बेलास पासवान निवासी नवलपुरवा थाना कैंट से हुई थी। शनिवार की दोपहर राहुल काम पर गया था पत्नी पूजा ने पांच सौ रुपये भाई को राखी भेजने के लिए मांगे तो राहुल ने मना कर दिया। पति के मना करने पर पूजा ने फांसी लगा ली।

दुपट्टे के फंदे से लटक मिला शव
शाम को चाय लेकर राहुल के परिजन कमरे में गए तो देखा कि पूजा का शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। उसे उतार कर पहले रानीडीहा स्थित निजी अस्पताल ले गए वहां से पीएचसी खोराबार ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज अमित चौधरी, एसआई अखिलेश फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। चौकी इंचार्ज अमित चौधरी का कहना है कि जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी। 
इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, 'पीएम को खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल