
गोरखपुर: बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में आई बारात में डीजे बजाने के दौरान गाना बदलने को लेकर हुए विवाद में चाकू लगने से 19 वर्षीय युवक की हत्या हो गई। जब कि उसका साथी युवक घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता मनउव्वर की तहरीर पर गगहा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के दो भाईयों रोहित मिश्रा व मोहित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।
गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद
कोल्हुआ गांव में शनिवार की रात रामभजन गुप्ता की बेटी की शादी में गगहा थाना क्षेत्र के मेहदिया गांव से जैकिसुन गुप्ता के बेटे पवन की बारात आई थी। द्वार पूजा के दौरान डीजे बज रहा था। इस दौरान गाना बदलने को लेकर बारातियों व घरातियों में विवाद हो गया। इसी बीच किसी ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें दो व्यक्ति कोल्हुआ निवासी अख्तर पुत्र मनउव्वर व आफताब घायल हो गए।
आरोपी ने चाकू को पेट के किया आरपार
घायल युवक को बड़हलगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सिक ने हालत गम्भीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते मे अख्तर की मौत हो गई। चाकू अख्तर के पेट में आरपार हो गया था। वहीं आफताब के हाथ पर चाकू लग गया। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पीएम भेजकर मौके से बारात मे आये दो भाईयों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में मनउव्वर ने कहा हैं कि गांव मे बारात आयी थी। जिसमें डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच मेरा पुत्र अख्तर व बगल का आफताब बीच बचाव करने गया। तो रोहित व मोहित ने मेरे बेटे को चाकू मार दिया। चाकू मेरे बेटे के पेट व गर्दन मे लगी हैं जब कि आफताब के बायें हाथ पर लगी हैं।
पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी, अस्पताल में चल रहा था इलाज
लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।